समंदर की गोल्डन फ्लीट में ‘ट्रंप’ की एंट्री! अमेरिका बनाएगा ट्रंप क्लास युद्धपोत, वाटर बेटल की तैयारी – Zee News

Trump in Sea battel: अमेरिकान नेवी ट्रंप क्लास युद्धपोत बना रही है, जो अमेरिकन राष्ट्रपति के गोल्डन फ्लीट विजन का हिस्सा है. ट्रंप के मुताबिक यह जहाज तेज, बड़े और ताकतवर होंगे. अमेरिका राष्ट्रपति इतिहास के पहले राष्ट्रपति हैं, जो सीधे डिफेंस मामले में इस तरह का दखल दे रहे हैं. 
Trump in Sea battel: अमेरिक नेवी ‘ट्रंप’ के साथ समुद्री जंग में खुद उतरने वाली हैं. यह लाइन चौकाने वाली है. क्योंकि अमेरिका दुनिया का महाशक्ति देश है. इतना ही नहीं दुनिया का सबसे पावरफुल व्यक्ति उसी को माना जाता है, जो अमेरिका का राष्ट्रपति हो. ऐसे में ट्रंप वर्तमान में दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति हुए. अमेरिकन राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल ऐसा है कि वर्तमान राष्ट्रपति कार भी नहीं चला सकता है. यह प्रोटोकॉल अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बनाया है. ऐसे में ट्रंप कैसे नेवी के साथ जंग में उतर सकते हैं. 
दरअसल अमेरिकन नेवी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम से ट्रंप क्लास युद्धपोत बनाने वाली है. इसलिए कह सकते हैं कि अमेरिकन नेवी अब ट्रंप के साथ समंदर के जंग में उतरेगी. इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं सोमवार को की. यह कदम उनके “गोल्डन फ्लीट” बनाने के विजन का हिस्सा है.
फ्लोरिडा में ट्रंप ने घोषणा
फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में दिए गए बयान के दौरान ट्रंप के साथ रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, नौसेना सचिव जॉन फेलन और विदेश मंत्री मार्को रूबियो मौजूद थे. ट्रंप ने कहा कि दो जहाजों का निर्माण लगभग तुरंत शुरू होगा और आगे चलकर 20 से 25 जहाजों का बेड़ा तैयार करने का लक्ष्य है.उन्होंने इस दौरान बताया कि ये युद्धपोत अब तक के सबसे बड़े होंगे. उन्होंने कहा ये सबसे तेज, सबसे बड़े और अब तक के मुकाबले 100 गुना ज्यादा ताकतवर होंगे.
अमेरिकी जहाजों की डिजाइन को ट्रंप ने बताया खराब
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी नौसेना को नए जहाजों की सख्त जरूरत है क्योंकि मौजूदा जहाज पुराने, थके हुए और तकनीकी रूप से पिछड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल उलटी दिशा में जाएंगे. अमेरिकी नौसेना इन जहाजों का डिजाइन तैयार करेगी और मैं भी इसमें शामिल रहूंगा, क्योंकि मैं सौंदर्य को बहुत महत्व देता हूं. ट्रंप पहले भी नौसेना के जहाजों के डिजाइन को लेकर असंतोष जता चुके हैं. अपने पहले कार्यकाल में एक शिपयार्ड के दौरे के दौरान उन्होंने कहा था कि बनाए जा रहे जहाज “बहुत खराब दिखते हैं” और उन्होंने खुद डिजाइन बदलने में दखल दिया था.
जॉन फेलन ने ट्रंप की बात पर लगाई मुहर
ट्रंप ने बताया कि इन नए युद्धपोतों में हाई-पावर लेजर हथियार, परमाणु क्षमता वाली समुद्र से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइलें और हाइपरसोनिक हथियार शामिल होंगे.नौसेना सचिव जॉन फेलन ने कहा कि ये जहाज राष्ट्रपति की गोल्डन फ्लीट योजना का सिर्फ एक हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि एक नया फ्रिगेट, वही फ्रिगेट जिसकी हमारे सैनिकों को जरूरत है. भविष्य का ट्रंप क्लास बैटलशिप यूएसएस डिफायंट दुनिया के समुद्रों में सबसे बड़ा, सबसे खतरनाक, सबसे बहुउपयोगी और सबसे सुंदर युद्धपोत होगा. 
ये भी पढ़ें- अंजदीप बनेगा दुश्मनों का काल! समंदर के अंदर मजबूत हुई भारत की पकड़; इंडियन नेवी को मिला एंटी सबमरीन हथियार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप
सौरभ पाल का नाता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से है. इन्होंने अपनी पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है. सौरभ को लिखने-पढ़ने का शौक है. …और पढ़ें
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News