—विज्ञापन—
Ravindra Jadeja: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन का अंत हो गया है. टीम इंडिया के सामने 549 रनों का लक्ष्य है और वो मुश्किलों में हैं. भारतीय टीम 27 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है. आखिरी दिन टीम इंडिया का लक्ष्य मैच को ड्रॉ कराने का होगा. हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम जिस तरह से गेंदबाजी कर रही है, उनके लिए 8 विकेट झटकना और भारत को बड़े अंतर से हराना आसान लग रहा है. मैच खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया की बहानेबाजी शुरू हो गई है.
चौथे दिन के समापन के बाद रवींद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए. इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया की हार से पहले टॉस को विलेन बना दिया. उनका मानना था कि अगर टीम इंडिया टॉस जीत जाती, तो चीजें अलग होती. उन्होंने कहा, ‘2019 में जब हम उनके खिलाफ खेले थे, उसमें और अभी में उतना फर्क नहीं है. उनका स्क्वाड भी लगभग वैसा ही है. क्रिकेट में सबकुछ टाइमिंग पर निर्भर करता है. अगर आप टॉस नहीं जीतते हैं, तो चीजें वहीं से शुरू हो जाती है. अगर हम टॉस जीतते, तो शायद बेहतर स्थति में होते लेकिन ये खेल का सिर्फ एक हिस्सा है.’
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर का उड़ा भद्दा मजाक, कभी नहीं बन पाएंगे इस टीम के हेड कोच, कर दिया ऑफिशियल ऐलान
रवींद्र जडेजा ने पांचवें दिन टीम इंडिया के प्लान का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मैच को ड्रॉ कराना ही उनके लिए जीत होगी. जडेजा ने कहा, ‘अब पांचवें दिन पर सभी की नजर है. हमें अच्छा क्रिकेट खेलने और अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है. ये सबसे महत्वपूर्ण है. अगर हम पांचवां दिन खेलने में सफल हुए, तो हमारे लिए ये जीत जैसी स्थिति ही होगी.’
टीम इंडिया के सामने 549 रनों का लक्ष्य है. चौथे दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को संभलकर खेलने की जरूरत थी. हालांकि, दोनों ही अपना विकेट गंवा बैठे. मार्को यानसेन की गेंद पर जायसवाल आउट हुए, वहीं साइमन हार्मर ने केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. साई सुदर्शन और नाईटवॉचमैन कुलदीप यादव अभी क्रीज पर हैं. देखना होगा कि पांचवें दिन टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हार पक्की! सामने आए डराने वाले आंकड़े, लाज बचाने के लिए पलटना होगा इतिहास
न्यूज 24 पर पढ़ें क्रिकेट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in