Entertainment News LIVE: ऋतिक रोशन ने शेयर किए 27 साल पुराने फिल्म के नोट्स, युवराज सिंह के पिता ने ‘तारे जमीन पर’ को बताया वाहियात – Jansatta

Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है और अब शो में एक-एक कर कटेंसटेंट्स कम होते जा रहे हैं। एक बार फिर शो में मिड वीक नॉमिनेशन हुआ, जिसमें सारे घरवाले नॉमिनेट हुए हैं। युवराज सिंह के पिता योगराज अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस वक्त वो बॉलीवुड फिल्म्स को दिए इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जहां उन्होंने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को वाहियात फिल्म बताया है। सीएम योगी ने भाजपा सांसद रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा है कि उनकी तरह मोह माया में नहीं पड़ना चाहिए। ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपने 27 साल पुराने नोट्स शेयर किए हैं।
विनर की रेस में पहुंचने के बाद एक साथ सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। फिनाले वीक में अब करण वीर मेहरा, विवियन, शिल्पा, चूम, ईशा, अविनाश और रजत बचे हैं और सभी खतरे में आ गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
https://www.jansatta.com/entertainment/bigg-boss-18-updates-all-the-contestants-nominated-in-the-finale-week-karan-veer-mehra-shilpa-chum-vivian/3777896/

मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ कमेंट किया और इस फिल्म को वाहियात फिल्म बताया। उन्होंने कहा कि वो इस तरह की बेकार फिल्में नहीं देखते। योगराज ने कहा, “बच्चा वो बनेगा जो बाप कहेगा, जिसका अर्थ है कि एक बच्चे का विकास उसके पिता के प्रभाव से तय होता है।”
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के वक्त के स्क्रिप्ट के नोट्स शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वो अपनी पहली फिल्म के लिए खुद को तैयार कर रहे थे।
https://www.instagram.com/p/DEyQQGes2KW/?img_index=3&igsh=bGNpdjZiNnNzZ2wz

आदर जैन और अलेखा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं और दोनों की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जैसे ही अलेखा शादी की रस्म के लिए आदर के सामने आईं, वो इमोशनल हो गए।
https://www.instagram.com/p/DExS2qsSwre/?igsh=MTRuanFkYzEzNzF3

बिग बॉस 18 में फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन हुआ है, जिसमें शो में बचे सारे कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं।

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News