Lucknow Accident News: लखनऊ शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा, 'आर पार हुई लोहे की रॉड', गंभीर हालत में अस्पताल… – Newstrack

Sadak Hadsa Shahid Path Lucknow
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ स्थित शहीद पथ पर अक्सर तेज रफ्तार के चलते भीषण हादसे से जुड़े मामले सामने आते हैं। लगातार बढ़ रहे ऐसे मामलों के बावजूद लोग अपने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाते नजर नहीं आ रहे हैं। इसी रफ्तार के चलते शुक्रवार को औरंगाबाद अंडरपास के ऊपर शहीद पथ पर एक भीषण शासक हादसा हो गया। जिसमें कार चला रहे ड्राइवर और उसके साथ बैठा एक युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। मौके ओर पहुंची पुलिस का कहना है कि घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

लखनऊ के बिजनौर थाना प्रभारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद अंडरपास के ऊपर शहीद पथ पर एक सफेद रंग की कार CRESTA अनियंत्रित होकर डिवाइडर की दोनों लोहे की रेलिंग तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ लगी रेलिंग से जाकर टकरा गई। जानकारी करने पर पता चला कि ये कार ट्रांसपोर्ट नगर से पीजीआई की तरफ जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की तेज आवाज से आस पास से गुजर रहे वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान कार चला रहे साहिल नाम का युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, पास में बैठे चालक के साथी अभिषेक की गर्दन के पास से पीठ की तरफ रेलिंग की मोती रॉड आर पार हो गई। घटना के दौरान दोनों जीवित थे, जिसके बाद तत्काल ही एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराई गई है। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया जा रहा है।

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News