Assembly Election Counting LIVE Streaming: यहां देखें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लाइव… – TV9 Bharatvarsh

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को जीत मिलेगी और किसकी सरकार बनेगी, इस बात का आज पता चलेगा. झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. आप भी अगर विधानसभा चुनाव की सबसे तेज और हर अपडेट की जानकारी चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे नतीजों की लाइव स्ट्रीमिंग को देख पाएंगे?
Jharkhand और Maharashtra नतीजों की ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि आपको नतीजों की सबसे तेज जानकारी कहां मिलेगी? आप नतीजे जानने के लिए हमारे साथ जुड़ सकते हैं, टीवी9 भारतवर्ष के लाइव टीवी और वेबसाइट के जरिए आपको हर पल की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी.
लाइव टीवी- https://www.tv9hindi.com/live-tv
वेबसाइट- https://www.tv9hindi.com/elections
यूट्यूब- https://www.youtube.com/@TV9Bharatvarsh/featured
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, वोटिंग के बाद चुनाव आयोग का कहना है कि महाराष्ट्र में 65.11 फीसदी वोटिंग हुई है. याद दिला दें कि सन् 1995 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 71.69 फीसदी वोटिंग हुई थी, यानी 30 साल बाद एक बार फिर इस साल सबसे ज्यादा वोटिंग देखने को मिली है.
MATRIZE Exit Poll में महाराष्ट्र में महायुति (शिवसेना एकनाथ शिंदे, बीजेपी और एनसीपी अजित पवार) की सरकार बनती नजर आ रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल इस ओर इशारा कर रहे हैं कि राज्य में एनडीए की सरकार बन सकती है.
2019 में शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर कांग्रेस-एनसीपी के सामने किस्मत आजमाई थी. बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को बहुमत तो मिला लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी की वजह से आपसी रिश्ते बिगड़ गए. यही कारण था कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद MATRIZE एग्जिट पोल से ये पता चलता है कि राज्य में कांग्रेस गठबंधन को 25-30 सीटें, बीजेपी गठबंधन को 27-42 सीटें और अन्य के खाते में 1-4 सीटें आ सकती हैं. याद दिला दें कि 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी ने 30 सीटों जीती थीं. वहीं, बीजेपी ने 25 सीटों, राजद पार्टी को 1 सीट और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली थी.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News