केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. उनकी इस जीत पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बधाई दी है. उन्होंने कहा, कांग्रेस की सबसे लोकप्रिय नेता, प्रियंका गांधी को वायनाड की विजय पर आत्मीय बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.
कांग्रेस की सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, आदरणीया @priyankagandhi जी को वायनाड की विजय पर आत्मीय बधाई और हार्दिक शुभ कामनायें.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 23, 2024
महाराष्ट्र में जीत के बाद पार्टी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ये गठबंधन के लोग देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं. ये लोग सच्चाई को स्वीकार करना ही नहीं चाहते. ये लोग आज भी देश के सामान्य वोटर के विवेक को कम करके आंकते हैं.
पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विकासवाद और सुशासन की जीत हुई है. सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. आज महाराष्ट्र में झूठ-छल और फरेब पूरी तरह हारा है.
बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा ने कहा, इंडिया गठबंधन को ये भ्रम हो गया था कि वो जनता को जाति और धर्म के नाम पर बांटकर अपना उल्लू सीधा करेंगे. इस चुनाव और हरियाणा के चुनाव ने उनको जवाब दे दिया है.
पीएम मोदी के संबोधन से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. पीएम और पार्टी के शीर्ष नेताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और अपनी ओर से पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं. ये ऐतिहासिक दिन है. आज महाराष्ट्र और अलग-अलग राज्यों के उपचुनाव में जनता ने पीएम मोदी के काम पर मुहर लगा दी है. इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृ्त्व वाले महायुति गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की है. साथ ही यूपी उपचुनाव में भी बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस जीत पर कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वो पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. पार्टी नेता उनका स्वागत कर रहे हैं.
यूपी उपचुनाव में मिली जीत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, यह प्रदेश के युवाओं, महिलाओं, किसानों की, आम जनता की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं पर जनता ने मुहर लगा दी है.
महायुति (बीजेपी, एनसीपी ‘अजित पवार’ और शिवसेना ‘एकनाथ शिंदे’) ने महाराष्ट्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 217 सीटें जीत ली हैं और 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. रिजल्ट के बाद सीएम फेस को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा,बाज की असली उड़ान बाकी है. उनके इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसके जरिए उन्होंने अपनी दावेदारी को लेकर संदेश दिया है.
झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने झारखंड की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंड 2.0 आसान नहीं था. ये दो विचारधाराओं का चुनाव था. एक तरफ इंडिया गठबंधन था और दूसरी ओर एनडीए था. उनका एजेंडा बांटने और भाई को भाई से लड़ाने का था.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 4 विधानसभा में से 3 सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज की है. इस जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये 3 सीटें जो हम जीते हैं, ये हमारी नहीं थीं. इन तीनों सीटो पर बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-जमीन की रक्षा की जीत है. महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं, इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे.
महाराष्ट्र में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार का ठीकरा कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम और चुनाव आयोग पर फोड़ा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा आज का दिन हमारी पार्टी के लिए कहीं खुशी कहीं गम का रहा. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि वायनाड में हमारी जबरदस्त जीत हुई. कर्नाटक में तीन सीटों पर जीत हुई. हम एमपी में जीते. बीजेपी ने झारखंड को प्रयोगशाला बनाने की कोशिश की. हिमंत सरमा वहां पोस्टर बॉय थे लेकिन कुछ कर नहीं सके.
महाराष्ट्र में एनडीए को मिली जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जय महाराष्ट्र, इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि वंदन. छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहेब आंबेडकर जी, ज्योतिबा फुले जी और वीर सावरकर जी की पुण्यभूमि महाराष्ट्र ने विकास के साथ-साथ संस्कृति और राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वाले महायुति गठबंधन को इतना प्रचंड जनादेश देकर भ्रम और झूठ के सहारे संविधान के नकली हितैषी बनने वालों की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है. यह जीत हर एक महाराष्ट्रवासी की जीत है.
पीएम मोदी कुछ देर में बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. महाराष्ट्र में NDA को मिली बंपर जीत के बाद वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
एकनाथ शिंदे गुट के जीते हुए सभी विधायकों को कल मुंबई में बैठक के लिए बुलाया है. इस बैठक में शिवसेना विधायकों की ओर से एकनाथ शिंदे को शिवसेना की ओर से किसी भी फैसले लेने के लिए अधिकृत किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ NDA की सरकार बनी. ये अपने में बहुत ऐतिहासिक जीत है. बिहार में भी 2025 विधानसभा चुनाव की नींव तैयार कर दी गई है. उपचुनाव में कई ऐसे गढ़ हैं जिसे ध्वस्त किया गया. चारों सीटों पर NDA ने जीत हासिल की है. मेरे पिता चाहते थे कि झारखंड विधानसभा में भी LJP(R) का प्रतिनिधित्व हो, आज उस सपने को पूरा करने की शुरुआत हुई है. LJP(R) ने चतरा की सीट जीतकर झारखंड में अपना खाता खोलने का काम किया है.
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे अविश्वसनीय हैं. हम नतीजों की जांच कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंन कहा कि महाराष्ट्र में विकास और सुशासन की जीत हुई.
झारखंड में जेएमएम को ऐतिहासिक जीत मिली है. इस प्रचं जीत के बाद हेमंत सोरेन शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद महायुति की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज दिन ऐतिहासिक है.
बंपर जीत के बाद महायुति की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने कहा कि विरोधी जीरो साबित हुए. इस जीत ने लोकसभा में हार की कमी दूर की. लोगों ने विकास के नाम पर वोट किया.
जीत के बाद महायुति की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने कहा कि लाडकी बहिन योजना गेम चेंजर साबित हुई. लोगों ने हम पर भरोसा जताया. गलत बोलने वालो को जवाब मिल गया. महाराष्ट्र में पहली बार ऐसी जीत मिली है. हमने रिकॉर्ड तोड़ा.
उद्धव ठाकरे मातोश्री में 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उद्धव की शिवसेना 20 सीटों पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह महाराष्ट्र को एक करने वालों की जीत है. यह कार्यकर्ताओं की जीत है. नतीजों से साबित हो गया कि महाराष्ट्र मोदी के साथ है. यह जीत महाराष्ट्र में राष्ट्रीय विचार की जीत है. महाराष्ट्र की जनता ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे को यथार्थ कर दिया. महाराष्ट्र में राष्ट्र विरोधी ताकतों की हार हुई है. हमने ध्रुवीकरण का प्रयास नाकाम कर दिया.
झारखंड में कांग्रेस कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है. प्रभारी गुलाम अहमद मीर कांग्रेस के सभी जीत के करीब उम्मीदवारों के संपर्क में हैं. मीर ने सभी संभावित विजेता उम्मीदवारों को रांची बुलाया है. विधायकों को हाईजैक से बचाने के लिए कांग्रेस सभी एहतियाती कदम उठा रही है. तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क रांची में कैंप कर रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी-एनडीए की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे
अरविंद केजरीवाल पंजाब उपचुनाव में शानदार जीत के लिए शाम 5 बजे पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं संबोधित करेंगे. पंजाब की 4 सीटों पर उपचुनाव हुए. डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी को जीत मिली. गिद्दड़बाहा में आम आदमी पार्टी और बरनाला में कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है.
महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद दोपहर 3 बजे महायुति प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
महाराष्ट्र में बीजेपी को पहली जीत मिली है. वडाला सीट से बीजेपी के कालिदास कोलांबकर 24973 वोटों से जीते.
Wadala
महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं, मोदी हैं तो मुमकिन है.
महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा, इस पर अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने कहा है कि अजित ही सीएम बने. वहीं, एकनाथ शिंदे के बेटे ने कहा कि शिंदे सीएम बनें. इसके इतर बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग की है.
महायुति में जीत का जश्न मनने लगा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रुप कॉल कर सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी है.
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में संविधान दिवस के दिन शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे एक दिन पहले यानी 25 नवंबर को विधायक दल की बैठक होगी.
महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमारी बड़ी जीत होगी. लाडकी बहनों ने हमारी काम पर मुहर गाई, उनका आभार. हमने आरोपों का जवाब काम से दिया. वहीं, सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी सीएम तय करेंगी. ये तय नहीं जिसकी ज्यादा सीट, उसका सीएम.
झारखंड चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस प्रबारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्री यहां कबड्डी खेल रहे थे. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का आंकड़ा 50 के पार पहुंचेगा.
यूपी उपचुनाव के नतीजों के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. केशव ने कहा कि अखिलेश यादव का PDA फर्जी है. यह एक परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है. पीडीए के नाम पर वो राजनीति करते हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है.
महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिली है. बीजेपी अकेले 128 सीटों पर आगे चल रही है. शानदार प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे हैं. उधर, बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग की है. कहा है कि महाराष्ट्र तब और प्रगति करेगा जब राज्य और केंद्र दोनों में भाजपा सरकार होगी.
उपचुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. केशव ने कहा कि यूपी में सपा समाप्त हो रही है. लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है.
नतीजों के बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. राउत ने कहा है कि ये जनता का फैसला नहीं है. नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है. चुनावों में पैसा का इस्तेमाल हुआ है. शिंद के सभी उम्मीदवार कैसे जीत सकते.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी गठबंधन महाराष्ट्र में 200 का आंकड़ा पार करेगा और झारखंड में बीजेपी गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है.
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम राष्ट्र का चुनाव जीते थे अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी हम जीत रहे हैं. सभी जगह बीजेपी और उसकी गठबंधन की जीत हो रही है क्योंकि देश पीएम मोदी के साथ है, विकास, सत्य के साथ है.
समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के नतीजे को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है. सपा ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर काफी देर से डेटा क्यों नहीं अपडेट है हुआ.
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी छोड़कर आए कैलाश गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया है.
BJP appoints Kailash Gahlot as a Member of the party’s Delhi Assembly Election Coordination Committee.
(file photo) pic.twitter.com/8wJgjPOEFr
— ANI (@ANI) November 23, 2024
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगहों पर पीएम मोदी के नेतृत्व से भारी बहुमत से NDA की सरकार बनने जा रही है.
महाराष्ट्र में मातोश्री के बाहर उद्धव ठाकरे के सीएम वाले पोस्टर लगे हैं.
महाविकास अघाड़ी (MVA) के फेवर मे अगर नंबर आता है तो दोपहर बाद MVA की मीटिंग होगा. कांग्रेस ने अपने सभी सीनियर नेताओ को मुंबई आने को कहा है. महाविकास अघाड़ी की तरफ से कुछ नेताओं को कहा गया कि वो निर्दलीय और छोटे दलों के साथ संपर्क मे रहें.
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर 8.40 पर मुंबई लैंड करेंगे. कांग्रेस ने महाराष्ट्र के विधायकों के लिए जिम्मेदारी दे रखी है.
झारखंड और महाराष्ट्र में पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है. पहले रुझान में महाराष्ट्र में महायुति 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं झारखंड में एनडीए 2 और कांग्रेस गठबंधन 2 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और महायुति में टक्कर है तो वहीं झारखंड की लड़ाई झामुमो और एनडीए के बीच है.
सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा कि बीजेपी की ही अधिकांश विधानसभाओं में जीत होगी. इस बात में कोई किंतु-परंतु नहीं है. सरकार भी बीजेपी-NDA गठबंधन की ही बनेगी. चुनाव प्रचार के समय से ही संकेत मिल चुके थे. बीजेपी गठबंधन के पक्ष में मतदान हुआ है.
नतीजों से कुछ मिनट पहले बाबूलाल मरांडी ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हूं. आज विधायक अपने दल का नेता चुनेंगे. उन्होंने दावा किया कि हम 51 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे.
केरल: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना आज होगी. इस सीट पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी की नव्या हरिदास के बीच मुकाबला था. वायनाड जिले के कलपेट्टा में एक मतगणना केंद्र के बाहर का दृश्य.
#WATCH | Kerala: Counting for #Wayanad Lok Sabha by-elections to take place today. The constituency saw a contest between Congress’ Priyanka Gandhi Vadra and BJP’s Navya Haridas.
Visuals from outside a counting centre in Kalpetta of Wayanad district. pic.twitter.com/ihWsKOiz3t
— ANI (@ANI) November 23, 2024
साइट इंटेलिजेंस ग्रुप के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य माली में एक हमले में रूस के वैगनर निजी सैन्य ठेकेदार समूह के कम से कम सात भाड़े के सैनिक मारे गए, जिसकी जिम्मेदारी उत्तरी अफ्रीका में अल कायदा के एक सहयोगी ने ली थी.
At least seven mercenaries from Russia’s Wagner private military contractor group were killed in an attack in central Mali that was claimed by an affiliate of al Qaeda in North Africa, reports Reuters quoting Site Intelligence Group pic.twitter.com/d6xkkkWdes
— ANI (@ANI) November 22, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को जिन 288 सीटों पर मतदान हुआ था, उनकी गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू होने की उम्मीद है, धारावी में एक मतगणना केंद्र के बाहर के दृश्य.
#WATCH | Outside visuals from a counting centre in Dharavi as the counting for 288 seats that went to poll on November 20, for #MaharashtraAssemblyElections2024 is expected to begin at 8 am, today. pic.twitter.com/O1gpy0zJ5J
— ANI (@ANI) November 22, 2024
पुंछ, जम्मू-कश्मीर: 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने पुंछ लिंक-अप डे में भाग लिया, जो सीमावर्ती जिले और शेष भारत के बीच ऐतिहासिक सैन्य लिंक-अप की 77 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए पुंछ में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था. 22 नवंबर को पुंछ लिंक-अप दिवस मनाया जाता है, जो 1947-48 के पहले भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सैन्य इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना की याद दिलाता है. 1948 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र पुंछ की घेराबंदी को 15 महीने तक अलग-थलग रहने के बाद सफलतापूर्वक तोड़ दिया था. इस पूरी अवधि के दौरान, पुंछ शहर पाकिस्तानी सेना से घिरा हुआ था, जिससे इसके रक्षकों का संपर्क टूट गया और वे लगातार खतरे में रहे.
#WATCH | Poonch, J&K | Lieutenant General Navin Sachdeva, the General Officer Commanding (GoC) of the 16 Corps attended Poonch Link-Up Day, a significant event in Poonch to mark the 77th anniversary of the historic military link-up between the border district and the rest of pic.twitter.com/hNKJ4MoeJu
— ANI (@ANI) November 22, 2024
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, आप सरकार दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. ग्रैप 4 लागू होने के साथ ही उन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो प्रदूषण फैलाते हैं. आज हमें कई शिकायतें मिली हैं कि वाहनों के प्रदूषण को कम किया जा रहा है. उचित जांच के बिना दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी गई, इसलिए मैं इसका निरीक्षण करने के लिए यहां हूं.
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, “AAP govt is continuously working to mitigate the level of pollution in Delhi. Entry has been banned for those vehicles which cause pollution, as Grap 4 is implemented. Today, we have received several complaints that vehicles https://t.co/Y5mm2frQYN pic.twitter.com/2DZEbtsuFV
— ANI (@ANI) November 22, 2024
असम के नगांव जिले में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 लोगों की हत्या कर दी. यह घटना रूपाही विधानसभा क्षेत्र के तहत लाओखोवा के पास गोराजन इलाके में हुई. बदमाशों ने धारदार हथियार से लोगों की हत्या कर दी. घटना के बाद, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की: नागांव पुलिस
#WATCH | Visuals from the spot in the Gorajan area near Laokhowa of Assam’s Nagaon where, as per police, 4 people including 3 belonging to one family killed by miscreants, yesterday late at night. A police team is at the spot.
We are examining the incident: Swapnaneel Deka, pic.twitter.com/p9HoNCsFvM
— ANI (@ANI) November 22, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई मंत्री परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन को विस्तार दिया जाएगा. सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-20 तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा प्रदेश के 9 शहरी विकास प्राधिकरणों के विस्तारीकरण के लिए सीड कैपिटल मुहैया कराने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे और हम जीतेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि हम उपचुनाव में तीनों सीटें जीतेंगे. AICC के किसी नेता ने मुझसे संपर्क नहीं किया या मुझसे बात नहीं की, हमारे पास अभी तक कोई योजना नहीं है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस और INDIA गठबंधन पूरी तरह से तैयार है, नतीजों से पहले बोले अशोक गहलोत. भूटानी प्रधानमंत्री 24-26 नवंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे. वक्फ बिल के खिलाफ रैली निकालना चाहते थे मौलाना तौकीर रजा, दिल्ली पुलिस से परमिशन नहीं मिली. दक्षिण कोलकाता में आग से आठ झुग्गियां जलकर खाक. छत्तीसगढ़ में जब अडानी से बिजली समझौता हुआ तब हमारी सरकार नहीं थी, भूपेश बघेल ने किया दावा. सपा कार्यकर्ता जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें, अखिलेश यादव ने अपील की. नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-20 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी. आज 5 बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के नतीजे, झारखंड पर बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार. नीचे पढ़ें दिनभर की खबरों से जुड़ी बड़े अपडेट्स…
Published On – Nov 23,2024 12:06 AM