Feedback
असम की पांच सीटों पर हुए उपुचनाव में सत्ताधारी बीजेपी और उसके सहयोगियों ने शानदार जीत दर्ज की है. एनडीए उम्मीदवारों ने सभी पांच विधानसभा सीटों पर बड़े अंतर से ये जीत हासिल की है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में एनडीए समर्थित प्रत्याशी दीप्तिमयी चौधरी की हो रही है.
पत्नी विधायक, सांसद पति बेच रहे थे सब्जी
बोगाईगांव सीट से एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार और असम गण परिषद के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी दीप्तिमोय चौधरी ने ‘बोंगाईगांव विधानसभा सीट’ पर हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी की प्रत्याशी दीप्तिमयी चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंजीत सिंह को 35164 वोटों के भारी अंतर से हराया है.
जब जीत की खुशी से पार्टी के समर्थक, शहर में विजय जुलूस निकाल रहे थे तब दीप्तिमयी चौधरी के पति और बरपेटा सीट से लोकसभा सांसद फनी भूषण चौधरी सब्जी बेचते हुए नजर आए.
फनी भूषण चौधरी सड़क पर बेच रहे थे सब्जी
दरअसल फनी भूषण चौधरी रास्ते में अपनी पत्नी के विजय जुलूस का इंतजार कर रहे थे. ठीक वहीं एक सब्जी बेचने वाला मौजूद था, फिर क्या था सांसद उस सब्जी वाले की जगह पर बैठ गए और उसकी सब्जी बेचने लगे.
यह नजारा देख आसपास भीड़ और बढ़ गई और वहां पर सभी सांसद के इस जेस्चर की तारीफ करने लगे. इस दौरान वहां पहुंची एक महिला सांसद से सब्जी खरीदती हुई नजर आई. सांसद फनी भूषण चौधरी विक्रेता की तरह सब्जी बेचते नजर आए.
एक तरफ पत्नी की जीत का जश्न और दूसरी तरफ सांसद पति का सब्जी बेचने का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पत्नी का विजयी जुलूस वहां पहुंचने के बाद सांसद भी उसमें शामिल हो गए.
AGP के बड़े नेता हैं फनी भूषण चौधरी
बता दें कि असम गण परिषद के बड़े नेता और सांसद फनी भूषण चौधरी अपने सरल अंदाज़ और सादगी के लिए जाने जाते हैं. वो कभी चाय की दुकान तो कभी स्कूटी पर घूमते नजर आते हैं.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू