एलॉन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर कह दी बड़ी बात! कैलिफोर्नियां की भी चर्चा – Aaj Tak

Feedback
विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति और खरबपति एलॉन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर बड़ी टिप्पणी की है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन यानी कि 64 करोड़ वोटों की गिनती कर ली है, लेकिन अमेरिकी राज्य कैलिफोर्नियां में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. 
सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलॉन मस्क ने अपनी राय अपने ही सोशल मीडिया साइट पर दी है. एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलॉन मस्क ने लिखा है, ‘भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है.”
बता दें कि अमेरिका में 5-6 नवंबर को वोट डाले गये थे. उसके बाद से वहां अब तक वोटों की गिनती जारी है. कैलिफोर्नियां भी इनमें से एक राज्य है. हालांकि अमेरिका के दूसरे राज्यों में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप विजेता घोषित किये जा चुके हैं. ट्रंप अब जनवरी अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. 
India counted 640 million votes in 1 day.

California is still counting votes 🤦‍♂️ https://t.co/ai8JmWxas6
हालांकि भारत और अमेरिका के चुनाव में एक मूल अंतर यह है कि अमेरिका में अभी भी बैलट पेपर के जरिये मतदान होता है जबकि भारत ने सालों पहले मतदान के लिए EVM को चुन लिया है. 
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भारत ने तो 640 मिलियन एक ही दिन में गिन लिए लेकिन कैलिफोर्नियां 15 मिलियन यानी कि 1.5 करोड़ वोट अभी भी गिन ही रहा है और मतदान खत्म हुए 18 दिन गुजर चुके है. 
एलॉन मस्क ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ये बेहद दुखद है. 
Tragic https://t.co/K7pjfWhg6D
बता दें कि शनिवार को भी भारत में दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के नतीजे आए हैं, यहां भी एक ही दिन में वोटों की गिनती हुई है. 
स्पेस X और टेस्ला के CEO एलॉन मस्क अपने हैरान करने वाले बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. तीव्रता के लिए भारत के चुनाव सिस्टम की तारीफ करने वाले एलॉन मस्क इसी साल जुलाई में EVM को ‘खतरनाक’ बता रहे थे. एलॉन मस्क ने तब कहा था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और पोस्टल वोटिंग ‘बहुत खतरनाक’ हो सकता है और इसे बैलेट पेपर मतदान और प्रत्यक्ष वोटिंग से रिप्लेस करना चाहिए. 
इस बयान देने के कुछ ही दिन पहले एलॉन मस्क ने कहा था कि हमें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों अथवा AI द्वारा हैक किये जाने का खतरा छोटा सा ही है लेकिन इसकी आशंका बहुत ज्यादा है. 
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News