Feedback
तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में ड्रग बस्ट के दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 36 वर्षीय व्यक्ति की पूछताछ के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए शख्स की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
दरअसल, शुक्रवार को पुलिस ने पुंगा नगर में गुप्त सूचना के आधार पर एक घर पर छापेमारी के दौरान ड्रग्स बरामद कर 13 लोगों को हिरासत में लिया. सभी को पहले टाउन पुलिस स्टेशन ले जाया गया. फिर आगे की पूछताछ के लिए वेल्लनूर पुलिस स्टेशन ले जाने का निर्णय हुआ. इसी दौरान विग्नेश्वरन नामक शख्स बेहोश हो गया.
ये भी पढ़ें- हाइवे पर काफी देर से खड़ी थी सफेद रंग की कार, जब पहुंची पुलिस तो अंदर मिली पांच लाशें
आनन-फानन में विग्नेश्वरन को जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के रिश्तेदार बाला को भी मामले की जानकारी दी गई. हिरासत में मौत के आरोपों के बाद अलंगुडी न्यायिक मजिस्ट्रेट विजयभारती ने मुर्दाघर का दौरा किया और जांच की. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे कुछ भी समझ नहीं आया…’, DMK सांसद ने रवनीत सिंह बिट्टू की हिंदी में लिखी चिट्ठी का जवाब तमिल में दिया
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू