बगैर रिकॉर्ड रखे BLO कर रहे थे मतदाता सूची का पुनरीक्षण, DM ने औचक निरीक्षण कर पकड़ी खामियां | News Track… – Newstrack

बगैर रिकॉर्ड रखे बीएलओ कर रहे थे मतदाता सूची का पुनरीक्षण (न्यूजट्रैक)
Sonbhadra News: जिले में रविवार को बूथवार चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान कहीं-कहीं बगैर रिकॉर्ड दुरूस्त किए ही पुनरीक्षण का कार्य किए जाने का नजारा डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी को भौंचक करने वाला रहा। इस पर डीएम ने नाराजगी जताने के साथ ही, संबंधितों को अविलंब जरूरी रिकॉर्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आगे से पुनरीक्षण से जुड़े कार्य-फार्मों से जुड़ा रिकर्ड दुरूस्त रखने की हिदायत दी। लापरवाही पर कार्रवाई के लिए चेताया गया।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक रविवार को चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का डीएम ने कई बूथों का औचक निरीक्षण कर स्थिति जांची। विधानसभा राबर्ट्सगंज के जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र आदर्श इंटर कालेज पर बूथ संख्या-14, बूथ संख्या-12 औ रामगढ़ स्थित कंपोजिट विद्यालय प्रथम से जुड़े बूथ संख्या-137 का निरीक्षण किया। बूथ संख्या 137 पर बीएलओ नीरज सिंह सफाई कर्मचारी मौजूदमिले। उनके पास छह फार्म-6 पाए भी गए लेकिन रिकर्ड की जांच करने पर पता चला कि बीएलओ के पास से पाए गए फार्मों का कोई रिकर्ड रजिस्टर पर मौजूद नहीं है।
थ संख्या-139 कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ तृतीय पर मिले बीएलओ राजकुमार सफाई कर्मचारी की भी यहीं स्थिति पाई गई। यहां बीएलओ के पास छह फार्म-6 और छह फार्म-7 पाए गए लेकिन इसका जिक्र रजिस्टर पर नहीं पाया गया। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधितांे को जरूरी हिदायतें दी। बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के परिवर्धन और अपमार्जन के संबंध में सभी जरूरी रिकार्ड मेंटेन रखे जाएं। डीएम ने बूथ संख्या-138 कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ द्वितीय, बूथ संख्या 140 कंपोजिट विद्यालय, रामगढ़ चतुर्थ के मतदान स्थल का भी निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने सभी बीएलओ/ सुपरवाईजर को निर्देशित किया है कि इमतदाता सूची के जेंडर रेशियो में सुधार लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाए। इसके लिए घर-घर संपर्क किया जाए। साथ ही अभियान चलाकर नए युवा मतदाताओं का शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची से जोड़ना सुनिश्चित किया जाए।निर्देशित किया की 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम जोड़ते समय उनसे इस बात की पुष्टि करा ली जाए कि उनका नाम कहीं अन्यत्र दर्ज तो नहीं है। यदि है तो उनका फार्म छह न भरकर फार्म आठ पर आवेदन भरवाया जाए। बीएलओ को घर-घर संपर्क कर भविष्य में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं की भी सूची तैयार करने की हिदायत दी गई ताकि 18 वर्ष उम्र पूर्ण होते ही उनका भी नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, स्टेनो जिलाधिकारी रामआधार सहित अन्य उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र ने विधानसभा ओबरा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की स्थिति जानी। बूथों पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी लेने के साथ अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। चेताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि 1 जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने ना पाए।
कंटेंट राइटर
मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News