Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार – Aaj Tak

Feedback
यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को खूब बवाल हुआ. हिंसा में तीन लोगों की मौत भी हुई है. वहीं महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के हाथों महा विकास अघाड़ी गठबंधन की करारी हार के बाद शरद पवार ने कहा कि नतीजे वैसे नहीं रहे, जैसा हम उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया है, जिसे स्वीकार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बरसात हुई. चुनाव से ठीक पहले झामुमो से बगावत करके बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का जादू कोल्हान रीजन में नहीं चल सका. उन्होंने कहा कि सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी मगर हमारा समाज रहना चाहिए, हमारी आदिवासियत बची रहनी चाहिए, अन्यथा कुछ नहीं बचेगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के भीतर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें…
पुलिस ने नहीं की फायरिंग, अचानक आई भीड़… मुरादाबाद कमिश्नर ने बताया संभल में कैसे भड़की हिंसा
यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को खूब बवाल हुआ. हिंसा में तीन लोगों की मौत भी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि तीनों मृतकों का नाम नोमान, बिलाल और नईम है. मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि आखिर हिंसा कैसे भड़की. 
‘अजित पवार जीते हैं लेकिन महाराष्ट्र को पता है NCP किसकी’, चुनाव में हार के बाद बोले शरद पवार
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के हाथों महा विकास अघाड़ी गठबंधन की करारी हार के बाद शरद पवार ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नतीजे वैसे नहीं रहे, जैसा हम उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया है, जिसे स्वीकार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. राजनीति से संन्यास के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘मेरे विपक्षी इसका फैसला नहीं करेंगे, मुझे क्या करना चाहिए इसके बारे में मैं और मेरे सहयोगी फैसला करेंगे.’ 
IPL Auction, Rishabh Pant Shreyas Iyer: 7 खिलाड़ियों पर लुटाए 120 करोड़ रुपये… IPL नीलामी में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने सबको पछाड़ा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बरसात हो रही है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन (24 नवंबर) खिलाड़ियों की बोली चल रही है. इसी बीच शुरुआती 7 खिलाड़ियों पर कुल 120 करोड़ रुपये लुटाए गए.
‘सरकारें आएंगी-जाएंगी लेकिन…’, झारखंड में BJP की हार के बाद बोले चंपाई सोरेन
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में हुए चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित हो गया. इस चुनाव में झामुमो के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन, बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर भारी पड़ा. इंडिया ब्लॉक ने 56 और एनडीए ने 24 सीटें जीतीं, जबकि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के खाते में एक सीट आई.
‘कमजोर विपक्ष की वजह से हारे… महाराष्ट्र में शिकस्त के बाद जितेंद्र आव्हाड ने सहयोगियों पर फोड़ा ठीकरा
महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाविकास अघाड़ी की हार हो चुकी है और महायुति की सरकार बनने जा रही है. चुनाव नतीजे आने के बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के लीडर जितेंद्र आव्हाड की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “कोरोना, बेरोजगारी और महंगाई ने अर्थव्यवस्था और नौकरी सेक्टर को कमजोर कर दिया है. भारत का 80 फीसदी हिस्सा संकट में है. इन मुद्दों को हल करने के लिए कदम उठाने के बजाय, तमाम सरकारें वोट पाने के लिए रिश्वत के रूप में सीधे कैश ट्रांसफर की पेशकश कर रही हैं. संकट में पड़े लोग इसका स्वागत कर रहे हैं और इसके लिए वोट कर रहे हैं.”
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News