Sahitya Aaj Tak 2024: श्रेया के सुरों से हुआ शानदार समापन, इन खूबसूरत सितारों से गुलजार हुआ साह‍ित्य आजतक, PHOTOS – Aaj Tak

Feedback
साह‍ित्य आजतक 2024 के तीन दिनों तक चले रंगारंग कार्यक्रम में सुरों, मुशायरों, किस्सों, कहानियों की महफिल सजी. कार्यक्रम का आगाज भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सरस्वती वंदना के साथ किया.  तो इसका समापन सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल के शानदार गीतों के साथ हुआ. साहित्य आजतक के धमाकेदार सत्र को इससे सुरीली विदाई नहीं दी जा सकती थी.
 
श्रेया घोषाल ने अपने सुरों की महफिल ऐसी सजाई कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. उनके द्वारा पेश की गई ये म्यूजिकल नाइट देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. हर कोई बस श्रेया के गानों को सुनने और उनकी एक झलक देखने को बेताब नजर आया. 
 
श्रेया की म्यूजिकल नाइट को जिसने भी अटेंड किया वो उनकी गायिकी में मग्न दिखा. लोग कैमरों पर इन पलों को कैद करते हुए दिखे. सिंगर का जोश भी हाई दिखा. दिलवालों की दिल्ली ने श्रेया को जमकर चीयरअप किया. कहना गलत नहीं होगा कि श्रेया ने अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगा दिए. इस रिपोर्ट में जानते हैं साहित्य आजतक को और किन सितारों ने गुलजार किया…
 
साह‍ित्य आजतक के दूसरे दिन की शाम गीतकार गुलजार के किस्सों, नज्मों के नाम रहीं. फिल्मी गानों के बनने की कहानी के साथ उन्होंने अपने कई बेहतरीन नज्मों को सुनाया. जाते जाते उन्होंने इवेंट की तारीफ की. साथ ही कहा कि मैं कल भी आजतक के साथ था, आगे भी आज तक के साथ रहूंगा.
 
साह‍ित्य आजतक के तीसरे दिन की शुरुआत सिंगर जुब‍िन नौट‍ियाल के सुरीले गीतों से हुई. जुब‍िन ने अपने आइकॉनिक गीतों को गुनगुनाकर दर्शकों का दिल जीता. साथ ही ये बताया कि कैसे करियर में स्ट्रगल करके अपनी इंडस्ट्री में पहचान बनाई. जुब‍िन ने ये भी बता दिया के वो प्यार में हैं और जल्द शादी करेंगे.
 
बादशाह की बीट पर दर्शकों को झूमने के साथ उनकी बातचीत सुनने का मौका भी मिला. पाक एक्ट्रेस बादशाह ने हानिया अमीर संग रिश्ता, हनी सिंह के साथ दुश्मनी पर खुलकर बात की. इस खास सेशन को सुनने वालों की भीड़ लग गई.
 
एक्टर से राजनेता बने रवि किशन ने फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने पर खुशी जताई. सिनेमा में अपने योगदान पर बात की. साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के काम और उसे बुलंदियों पर ले जाने को लेकर वो क्या सोचते हैं, इस पर उन्होंने बेबाकी से राय रखी.
 
आमिर खान के लाडले बेटे ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के साथ साहित्य आजतक के मंच पर भी डेब्यू किया. उन्होंने पहली फिल्म महाराज पर हुई कंट्रोवर्सी पर बात की. पिता आमिर खान से मिले टिप्स, रिजर्व लाइफस्टाइल पर बेझिझक अपने विचार रखे.
 
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस बार भी साहित्य आजतक के मंच पर शिरकत कर सुरों की महफिल सजाई. वो सालों से कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं. अनूप ने पहले दिन सरस्वती और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. आज तक संग अपने जुड़ाव पर भी उन्होंने बात की. 
 
फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के साथ उनकी पत्नी रेखा भी साहित्य आजतक पर गेस्ट बनकर आईं. रेखा और विशाल ने नमक इश्क का, नैना ठग लेंगे जैसे अपने सुपरहिट गाने गाकर सालों तक याद रखे जाने वाला म्यूजिकल शो दिया.
 
एक्टर गुलशन देवैया ने अपने सेंस ऑफ ह्यूर का परिचय दिया. फिल्मों और ओटीटी में अंतर पर बात की. एक्टर ने गाना गाया और पंजाबी डांस भी किया. 
 
तापसी पन्नू अपने बेबाक और बेधड़क बयानों के लिए जानी जाती हैं. साहित्य आजतक के मंच पर भी उन्होंने बेहिचक बात की. बॉलीवुड, ओटीटी के अलावा बताया कैसे फीमेल सेंट्रिक मूवीज करने का उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है. किंग खान और अमिताभ बच्चन की तारीफों के पुल बांधे.
गुरमीत चौधरी, ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी ने अपने शो ‘ये काली काली आंखें’ को लेकर बात की. यहां गुरमीत ने बताया कैसे वो राम के रोल में टाइपकास्ट होने के बचे. एक्टर ने अपनी फिटनेस का सीक्रेट भी शेयर किया.
साहित्य आजतक के तीसरे दिन’बॉलीवुड वाइव्स वर्सेस फैब्यूलस लाइव्स’ की कास्ट आई. इसमें शालिनी पासी,रिद्धिमा कपूर और कल्याणी साहा चावला ने बताया कि किस तरह उनकी जिंदगी एक शो के बाद बदली है. बॉम्बे वर्सेज दिल्ली के कंपेरिजन पर बात की. शालिनी-रिद्धिमा ने लाइफस्टाइल और फिटनेस के सीक्रेट भी शेयर किए.
दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी ने फिल्म ‘अग्नि’ का प्रमोशन साहित्य आजतक में किया. दोनों एक्टर्स ने अपने स्ट्रगल, लव लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. ‘अग्नि’ की शूटिंग को लेकर क्या चैलेंज फेस किए इस पर भी बात की.
पंजाबी सिंगर पर्मिश ने बताया कैसे उनके लिए स्टार बनना मुश्किल था. उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी से सबको इंस्पायर किया. उन्होंने बताया कैसे पिता उनका करियर सेट करने के लिए घर तक बेचने को तैयार थे.पर्मिश को देख ऑडियन्स क्रेजी नजर आई.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News