Feedback
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर दो बेटों ने अपने 55 वर्षीय दिव्यांग (Differently-abled) पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दुर्ग जिले में रविवार को दो लोगों को अपने 55 वर्षीय दिव्यांग पिता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों बेटों ने उन्हें बुरी तरह पीटकर मौत के घाट उतार दिया उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात उतई थाना क्षेत्र के परेवाडीह गांव में हुई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: शराब के लिए पिता ने नहीं दिए 60 रुपये तो बेटे ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला, खुद भी जहर खाकर दे दी जान
मां के शिकायत पर दोनों बेटा गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शशि कुमार ठाकुर (30) और उसके छोटे भाई दशरथ लाल (25) ने अपने पिता भागवत सिंह पर तब हमला कर दिया, जब वह शराब को लेकर उनके बीच झगड़े में हस्तक्षेप कर रहे थे. दोनों ने उनसे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जिसे उन्होंने देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों बेटों ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी के शिकायत पर दोनों बेटों को गिरफ्तार किया गया है.
शराब के लिए पैसे न देने पर मां की हत्या
बता दें कि ऐसा ही मामला ओडिशा के अंगुल जिले से सामने ईया है. यहां एक शख्स ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपनी मां की लकड़ी के तख्ते से मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू