KKR vs PBKS Live Score, IPL 2025: पंजाब ने जीता टॉस, केकेआर की पहले गेंदबाजी – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, जॉश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती.
जॉश इंग्लिस और जेवियर बार्टलेट प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए. दोनों ही खिलाड़ियों का डेब्यू है. मैक्सवेल अब भी टीम में बने हुए हैं. स्टोयनिस बाहर हैं, ऐसा लग रहा है कि उन्हें फिटनेस का ईशू है.
केकेआर की टीम पहले गेंदबाजी करना ही चाहती थी. कप्तान रहाणे टॉस गंवाने के बाद भी खुश. टीम में एक बड़ा बदलाव, मोइन अली की जगह एनरिक नॉर्खिया टीम में.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन भूले, कहां बदलाव क्या हुए हैं बाद में बताऊंगा.
मुल्लांपुर में आज मौसम पूरी तरह साफ है. बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा.
अभी तक महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित हुई है. एक बार फिर यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219 है, जो पंजाब ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था.
अजिंक्य रहाणे आईपीएल में अभी तक 191 मैचों की 177 पारियों में 496 चौके लगा चुके हैं. वह 500 चौके पूरे करने के काफी करीब हैं. वह ऐसा करने वाले सिर्फ छठे बल्लेबाज होंगे.
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश.
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन.
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 33 मैच खेले गए हैं. इनमें से केकेआर ने 21 और पंजाब किंग्स ने 12 मैच जीते हैं. यानी केकेआर हमेशा पंजाब की टीम पर हावी रही है.
पंजाब किंग्स ने अभी तक खेले 5 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है और 2 मुकाबलों में उसे हार मिली है. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने 6 मैचों में 3 मैच जीते हैं और इतने ही मैच गंवाए हैं.
आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders Live Score in Hindi: आईपीएल 2025 में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी. ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा. पिछले साल श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था.लेकिन इस मैच में वह उनके खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों ही टीमों के लिए ये सीजन फिलहाल कुछ खास नहीं रहा है. केकेआर 5वें और पंजाब की टीम छठे नंबर पर चल रही है. दोनों ही टीमों के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में पहुंचने का मौका है.
Published On – Apr 15,2025 5:35 PM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News