Muzaffarnagar News : संभल में योजनाबद्ध तरीके से सर्वे टीम पर हुआ हमला, राज्य मंत्री कपिल देव ने दिया बड़ा बयान – Newstrack

Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मानाक है। मस्जिद का सर्वे करने गई एएसआई टीम पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि एएसआई टीम और पुलिसकर्मियों पर पथराव और फायरिंग की गई है। वहीं, पुलिस ने अपने बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़े है। उन्होंने अखिलेश यादव पर वर्ग विशेष का संरक्षण करने का आरोप लगाया है।
मुजफ्फरनगर स्थित एक सिनेमा हॉल में ‘द साबरमती’ फिल्म को देखने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल और बीजेपी के अन्य नेतागण पहुंचे थे। जहां मीडिया से बात करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 27 फरवरी, 2002 को एक घटना हुई थी। कार सेवक अयोध्या से अहमदाबाद जा रहे थे, उस दौरान योजनाबद्ध तरीके से आग लगा करके एक षड्यंत्र किया गया था, जिसमें 59 लोग मारे गए थे और लगभग 40 लोग घायल हुए थे, जिससे पूरे देश में हाहाकार मच गया था। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस घटना को तत्कालीन सरकारों के द्वारा दबाया गया था, उसका सच सामने नहीं आने दिया गया था। लेकिन जब नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री बने तो दोबारा जांच के आदेश हुए, जिसमें 11 लोगों को फांसी और 20 लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। ‘द साबरमती’ रिपोर्ट में वह पूरी सच्चाई दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संभल की घटना बहुत शर्मनाक है। संभल में जिस मस्जिद का सर्वे हो रहा था, वह एएसआई की टीम कर रही थी। एएसआई टीम पर योजनाबद्ध तरीके से पथराव हुआ, बैरिकेडिंग तोड़ी गई। उपद्रवियों ने पथराव और फायरिंग की। पुलिस कर्मियों ने बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़े। किसी तरह से एएसआई टीम और पुलिसकर्मी वहां से अपनी जान बचाकर निकले। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए के कमेटी बनाई गई है, जो दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, जो पूर्व मुख्यमंत्री हैं। वह लगातार जिस प्रकार से समाज के एक वर्ग का संरक्षण करके सच को छिपाने की बात कर रहे हैं। सच को जनता के सामने लाने देना नहीं चाहते है, वह एक पक्षीय ट्वीट करते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
Content Writer
वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News