Chandauli News: चकिया में जलकर वृद्धि के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी, 42वें दिन भी नहीं सुनी गई मांग |… – Newstrack

dharna continues against increase water tax in Chakia (Photo: Social Media)
Chandauli News: चकिया टाउन एरिया में नगर पंचायत द्वारा जलकर में की गई भारी वृद्धि के विरोध में जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना 42वें दिन भी जारी रहा। गांधी पार्क में प्रतिदिन की भांति आज भी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे।
दरअसल, नगर पंचायत द्वारा नागरिकों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति किए बिना ही सभी से जलकर वसूला जा रहा है, जिसके कारण लोगों में भारी नाराजगी है। बढ़ी हुई टैक्स दरों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है और बिना पानी के टैक्स देना उन्हें अन्यायपूर्ण लग रहा है।
जन संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि उनकी मांग बिल्कुल स्पष्ट और न्यायसंगत है – “पहले पानी दो, फिर टैक्स लो”। हालांकि, नगर पंचायत इस आवश्यक मांग को लगातार अनसुना कर रही है, जिससे नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समिति का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
आज के धरने में शामिल प्रमुख कार्यकर्ताओं में लालचंद सिंह एडवोकेट, रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल, विनोद सिंह गणित, मोहन चौहान, वशिष्ठ मौर्य एडवोकेट, सुभाष खरवार, अमीना खातून, कमला देवी, रमावती और लीलावती देवी समेत कई अन्य नागरिक शामिल थे। सभी ने एक स्वर में नगर पंचायत से उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया।

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News