पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pak Tension) लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान घबराया हुआ है और मदद के लिए लगातार कटोरा लेकर अपने मित्र देशों के आगे गिड़गिड़ा रहा है. घबराहट का आलम ये है कि पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट क्रैश (Pakistan Stock Market Crash) हो गया है. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में ये खबर सुर्खियों में है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF कंगाल देश को 1.1 अरब डॉलर की मदद दे सकता है.
पाकिस्तान को 9 मई का इंतजार
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक अगले महीने 9 मई को आयोजित होने वाली है और पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इसमें आईएमएफ पाकिस्तान के लिए 1.1 अरब डॉलर (करीब 30890 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) मुहैया कराने पर फैसला ले सकता है. गौरतलब है ये रकम पाकिस्तान के 37 महीने के चल रहे बेलआउट प्रोग्राम का ही एक हिस्सा है.
इन मुद्दों पर IMF की बैठक का फोकस
रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के हवाले से कहा गया है कि 9 मई को होने वाली ये बैठक पाकिस्तान की एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF), परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड में संशोधन के आग्रह और रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी (RSF) के तहत एक नई व्यवस्था पर फोकस्ड होगी. Pakistan इस बैठक के दौरान 1.1 अरब डॉलर की किस्त को मंजूरी मिलने की उम्मीद जता रहा है.
ग्रोथ रेट में कर चुका है कटौती
इस बीच बता दें कि आईएमएफ पहले ही चालू कारोबारी साल के लिए पाकिस्तान के जीडीपी ग्रोथ अनुमान (Pakistan GDP Growth) में कटौती कर चुका है. जी हां, बीते सप्ताह IMF ने इसे पूर्व के 3 फीसदी से 30 बेसिस पॉइंट कम करते हुए 2.6% कर दिया है. जबकि विश्व बैंक (World Bank) ने भी पाक के ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 2.7 फीसदी किया है.
भारत की सख्त एक्शन के बाद PAK बेहाल
यहां बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के उठाए गए कदमों के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. देश का स्टॉक मार्केट लगातार क्रैश हो रहा है. बुधवार को Pakistani Stock Market का Karachi 100 (KSE) इंडेक्स 4000 अंक या 3.50 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. 22 अप्रैल के बाद से अब तक कराची-100 इंडेक्स 120,000 से घटकर 112,338.16 पर आ चुका है.
चीन से भी मदद मांग रहा पाकिस्तान
IMF से आर्थिक सहायता के अलावा भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान अपने मित्र देशों से लगातार मदद की गुहार लगाता नजर आ रहा है. इस बीच उसने चीन (China) से अपनी स्वैप लाइन (Pak Currency Swap Line) को 10 अरब युआन (करीब 1.40 अरब डॉलर) बढ़ाने का आग्रह किया है. बता दें कि फिलहाल ये 30 अरब युआन है और पाकिस्तान के वित्त मंत्री के औरंगजेब के मुताबिक, इसे 40 अरब युआन करने का अनुरोध किया गया है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू