Feedback
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से धर्मांतरण से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. शुक्रवार देर रात दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नाका इलाके में एक घर में चल रही प्रार्थना सभा पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण की शिकायत पर धावा बोल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
पुलिस एएसपी पद्म श्री तवर ने बताया कि रायपुर नाका निवासी राजेश पटेल और उनकी पत्नी मधु के घर पर कुछ बाहरी लोग एकत्रित हुए थे. वहां धार्मिक सभा के नाम पर मौजूद लोगों को हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध भड़काया जा रहा था और उन्हें धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. मोहल्ले के ही बलदाउ साहू नामक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पद्मनाभपुर थाने में दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एक परिवार को ईसाई बनाने की कोशिश, पांच महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार
सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और भारी हंगामा किया. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और तीन पुरुषों और छह महिलाओं को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद इन सभी को धारा 299B एनएस और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मांतरण की यह गतिविधि घर पर भोजन के बहाने लोगों को बुलाकर की जा रही थी. यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसे मामले जिले में पहले भी सामने आ चुके हैं. पुलिस ने कहा है कि इस मामले की गंभीरता से जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू