Miss World 2025 Finale LIVE UPDATES: टूटा भारत का सपना, मिस वर्ल्ड बनने की रेस से नंदिनी गुप्ता बाहर – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
मिस वर्ल्ड का ऐलान हो चुका है. 72वें मिस वर्ल्ड का ताज थाइलैंड की कंटेस्टेंट ओपल सुचता चुऊंग्स्री ने अपने नाम किया है. साल 2024 की मिस वर्ल्ड विनर क्रिस्टिना पिस्कोवा ने उन्हें ताज पहनाया.
नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2023 में मिस इंडिया का ताज जीता था. उससे पहले वो मिस राजस्थान भी बनीं थीं.
भारत की नंदिनी गुप्ता एशिया महाद्वीप के टॉप 2 कंटेस्टेंट में अपनी जगह नहीं बनाई हैं और वो इस रेस से बाहर हो गईं हैं. मिस वर्ल्ड बनने का उनका सपना टूट गया है.
भारत की नंदिनी गुप्ता ने एशिया महाद्वीप के टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बनाकर मिस वर्ल्ड के ताज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. वो राजस्थान की कोटा की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2023 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था.
भारत की नंदिनी गुप्ता ने एशिया महाद्वीप के टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बना ली है. हर महाद्वीप से 5-5 कंटेस्टेंट का चुनाव हुआ. वहीं नंदिनी ने एशिया के टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.
इंडोनेशिया की कंटेस्टेंट मिस इंडोनेशिया मोनीका केजिया सेम्बिरिंग ने ग्रैंड फिनाले में ब्यूदी विद पर्पस राउंड में जीत दर्ज की है. ये मिस वर्ल्ड का सबसे जरूरी सेगमेंट है. इसमें कंटेस्टेंट को अपने सोशल वर्क के प्रोजेक्ट्स पेश करने होते हैं
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वालीं मानुषी छिल्लर भी इस इवेंट में बतौर गेस्ट शामिल हुई हैं. इस खिताब को अपने नाम करने के बाद मानुषी ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. अब वो एक पॉपुलर इंडियन फिल्म एक्ट्रेस हैं.
फास्ट-ट्रैक इवेंट्स और शुरुआती मूल्यांकन के आधार पर हर महाद्वीप से 10-10 कंटेस्टेंट का चुनाव जारी है. उसके बाद हर महाद्वीप से 5 कंटेस्टेंट चुने जाएंगे. फिर हर महाद्वीप से 2-2 कंटेस्टेंट का सिलेक्शन होगा और टॉप 8 कंटेस्टेंट हमारे सामने होंगे.
भारत की तरह वेनेजुएला ने भी अब तक 6 बार मिस वर्ल्ड टाइटल पर अपना कब्जा जमाया है. ये दोनों देश सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में सबसे आगे हैं. अब देखना होगा कि 72वें मिस वर्ल्ड का ताज किस देश के नाम होता है.
मिस वर्ल्ड में भारत ने अब तक 6 बार जीत दर्ज की है. साल 1966 में पहली बार रीता फारिया ने ये खिताब जीता था. उनके बाद ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000) और मानुषी छिल्लर (2017) मिस वर्ल्ड बनीं.
इस इवेंट में तकरीबन 110 देशों की कंटेस्टेंट शामिल हैं, जो अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इवेंट की शुरुआत होते ही एक-एक करके सभी को इंट्रोड्यू किया गया. भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता इस इवेंट का हिस्सा हैं.
भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मिस वर्ल्ड फिनाले में उतरीं नंदिनी गुप्ता का गाउन गंगा नदी से प्रेरित है. पानी और रौशनी को श्रद्धांजलि देते हुए इस गाउन को तैयार किया गया है. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के पेज पर उनके गाउन की तस्वीर शेयर की गई है. इस गाउन को वियतनाम के फैशन डिजाइनर ट्रूयेन ने तैयार किया है.
Femina Miss India (@missindiaorg) द्वारा साझा की गई पोस्ट
72वें मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में नंदिनी गुप्ता भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं. उन्होंने साल 2023 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद वो मिस वर्ल्ड का हिस्सा बनीं. जब वो सिर्फ 19 साल की थीं, तो उस समय उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया था और फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. आज वो मिस वर्ल्ड की दौड़ में हैं.
A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)
मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार शुरू हो चुका है, जिसमें दुनिया भर की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इस कार्यक्रम में मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले और इंडियन प्रेसेंटर सचीं कुम्भार मेजबानी कर रही हैं. इस साल की मिस वर्ल्ड विजेता को मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन और उसके पार्टनरशिप द्वारा 1 मिलियन डॉलर लगभग 8.5 करोड़ रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा.
मिस वर्ल्ड 2025 के फाइनल की शाम का आगाज हो चुका है. तेलंगाना के हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में ये मंच सजा है. दुनियाभर की सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है और अब सभी की निगाहें इस पल पर टिकी हैं कि कौन बनेगी इस साल की मिस वर्ल्ड 2025.
मिस वर्ल्ड की चेयरपर्सन जूलिया मोर्ले इस जूरी में होंगी, जबकि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, फेमस आंत्रप्रेन्योर सुधा रेड्डी और मिस इंग्लैंड 2014 कैरिना टायरेल भी इस बार जूरी का हिस्सा होंगे. शो के शुरू होने का टाइम शाम 6:30 बजे का है. आप इस कार्यक्रम को SonyLIV या www.watchmissworld.com पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
लंबे समय तक ब्यूटी पेजेंट में सिर्फ जीरो-फिगर को ही सुंदरता माना जाता था, लेकिन अब ये सोच बदल रही है. प्लस-साइज मॉडल भी बड़े ही आत्मविश्वास से रैंप पर उतर रही हैं और साबित कर रही हैं कि हर शरीर खूबसूरत होता है. नेपाल की जेन दीपिका गैरेट ने साल 2023 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया था. वो पहली प्लस-साइज कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने इस मंच पर अपनी जगह बनाई.
A post shared by Jane Dipika Garrett (@jadedipika_)
मिस वर्ल्ड 2025 के फाइनल की शाम को और भी शानदार और यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स ईशान खट्टर और जैकलीन फर्नांडीज लाइव परफॉर्मेंस देंगे, यानी फिनाले में बॉलीवुड का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.

A post shared by Miss World (@missworld)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद 72वें मिल वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले में जजिंग पैनल का हिस्सा होंगे. सोनू इसके अलावा, सोनू को तेलंगाना के प्रतिष्ठित मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
A post shared by Miss World (@missworld)
72वें मिस वर्ल्ड का समापन हो चुका है. आज यानी 31 मई को तेलंगाना के हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में ये इवेंट हुआ. तकरीबन 110 देशों की मॉडल इस खिताब को अपने नाम करने की रेस में शामिल थीं. एक-एक करके तमाम देशों का सफर खत्म होते चला गया और आखिर में इस बार खिताब थाईलैंड के नाम हुआ. ओपल सुचता चुऊंग्स्री के सिर ताज सजा.
7 मई से कार्यक्रम शुरू हुआ था. 24 दिनों तक सफर चला. इस इवेंट में ब्यूटी विद पर्पस समेत कई सेगमेंट थे. वहीं ओपल ने अपने देश का प्रचम लहरा दिया. साल 2024 में ओपल ने मिस यूनिवर्स थाईलैंड का खिताब भी जीता था. उसके बाद वो मिस वर्ल्ड में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने आई थीं.
Published On – May 31,2025 6:01 PM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News