Feedback
मीन (Pisces):-
Cards:- Nine of cups
किसी अभिलाषा को काफी समय से मन में संजोए हुए हैं. अब ऐसा महसूस हो सकता हैं, कि जल्द ही आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती हैं. जीवन में भावनात्मक समर्थन के साथ साथ भौतिक सुख सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इन अभिलाषाओं को लेकर इतना अहंकारी न हो जाएं. कि अपने प्रिय लोगों और मित्रों को खुद से दूर कर लें. अपनी खुशी से आप इतने उत्तेजित न हो जाएं. कि दूसरों के दुख की परवाह ही न करें. यदि कोई आपसे कभी मदद की उम्मीद करें. तो उसकी उम्मीद को पूरा करने का प्रयास करें. हो सकता पूर्व में अत्यधिक कठिन परिस्थितियों से गुजरे हैं. तो आपको अन्य लोगों के साथ व्यवहार अच्छा ही रहना ही चाहिए. अभी तक आपने अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम किया हैं. उस कठोर परिश्रम का फल अब आपको प्राप्त होने लगा हैं. जीवन में संतोष और प्रसन्नता हैं. किन्तु आवश्यकता इस बात की भी है. कि जो कुछ भी आपने प्राप्त किया है. उसमें दूसरों का भी सहयोग है. इसलिए आपको अपनी खुशियों को आपको सभी के साथ बांटना चाहिए.
स्वास्थ्य:अपने जीवन से आलस्य को दूर रखिए. शरीर में काफी कमजोरी महसूस हो सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक अच्छी होती दिख रही हैं. बुरे लोगों की संगत से दूर रहिए.
रिश्ते: परिवार के साथ किसी नए घर खरीदने के लिए जा सकते हैं. ध्यान रखें कि आप दूसरों को दुःखी ना करें.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू