इजरायल-ईरान तनाव बढ़ते ही उछला सोना, 10 ग्राम गोल्ड 1 लाख पार… चांदी के भी बढ़े भाव – आज तक

मिडिल ईस्ट में इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 2200 रुपए चढ़कर 1,01,540 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जो अब तक के रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब है. 
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1900 रुपए बढ़कर 1,00,700 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) तक पहुंच गया. इससे पहले 22 अप्रैल को सोना 1800 रुपए की तेजी के साथ 1,01,600 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचा था.
वहीं, चांदी की कीमतों में भी बड़ी छलांग देखने को मिली और यह 1,100 रुपए बढ़कर 1,08,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 2,011 रुपए चढ़कर 1,00,403 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना 28.30 डॉलर की तेजी के साथ 3,415.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि कुछ समय के लिए यह 3,440 डॉलर प्रति औंस से भी ऊपर चला गया.

एजेंसी के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इज़रायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले और क्षेत्रीय तनाव के कारण निवेशकों का रुझान सेफ-हेवन संपत्तियों की ओर बढ़ गया है, जिसमें सोना प्रमुख है. इसके अलावा अमेरिका की व्यापारिक नीतियों में अनिश्चितता, ट्रंप के नए टैरिफ की धमकियां, कमजोर मुद्रास्फीति के आंकड़े और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने भी सोने की कीमतों को ऊपर चढ़ाने में भूमिका निभाई है.
कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ केनत चैनवाला के अनुसार बाजार की नजर अब अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की कंज्यूमर सेंटिमेंट रिपोर्ट पर है, जिसमें खासतौर पर महंगाई पर ध्यान दिया जा रहा है. अगर मौजूदा तनाव और अनिश्चितता बनी रही, तो सोने की कीमतें 1.02 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर जा सकती हैं.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News