Sunjay Kapur बच्चों के लिए भेजते थे कितनी रकम? Karisma Kapoor को मिली एलिमनी पर हुआ खुलासा – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Sunjay Kapur Demise: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का बीते दिन निधन हो गया। पोलो खेलते हुए संजय कपूर को अचानक हार्ट अटैक आया और वो इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। 53 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है। अब उनके निधन की खबर सुनकर हर किसी को बड़ा झटका लगा है। करिश्मा कपूर के घर पर भी उनके परिवार वाले और दोस्त सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। करीना कपूर, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा देर रात इस बुरी खबर के बाद करिश्मा कपूर के घर पहुंचे थे।
आपको बता दें, करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर बड़े बिजनेसमैन थे। साल 2003 में इन दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई थी। इस शादी के वीडियो आज तक सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। करिश्मा की शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था। हर बड़ी हस्ती एक्ट्रेस को आशीर्वाद देने आई थी। हालांकि, करिश्मा की शादी ज्यादा समय टिक नहीं पाई। इन दोनों का साल 2016 में तलाक हो गया था। इस शादी से करिश्मा के 2 बच्चे हैं कियान और समायरा।
वहीं, जब करिश्मा का तलाक हुआ था तो खूब हंगामा मचा था। इस तलाक के दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड पर कई संगीन आरोप लगाए थे। कहा तो ये भी जाता है कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक बी-टाउन के सबसे महंगे तलाकों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा को संजय कपूर से तलाक के बदले मोटी एलिमनी मिली थी। एक्ट्रेस के नाम उनके एक्स हसबैंड ने अपने पिता का मुंबई, खार वाला घर किया था।
Industrialist Sunjay Kapur (Bollywood actor Karisma Kapoor’s ex-husband) has passed away at the age of 53 after suffering a heart attack while playing polo.
He was in the UK at the time of his demise. pic.twitter.com/kCrvIJTR9I
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) June 12, 2025

यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं ये किड्स, Taimur से कम नहीं है इनकी पॉपुलैरिटी
करिश्मा और संजय के तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी एक्ट्रेस को मिली और संजय ने अपने दोनों बच्चों के नाम करीब 14 करोड़ के बॉन्ड खरीदे थे। आपको बता दें, तलाक के बाद भी संजय कपूर अपने बच्चों से मिलते थे और बच्चे अपने पिता के काफी करीब थे। ऐसे में संजय कपूर हर महीने करिश्मा कपूर को अपने बच्चों के खर्चों के लिए करीब 10 लाख रुपए दिया करते थे। हालांकि, ‘न्यूज 24’ इनमें से किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News