होमस्टे में राजा-सोनम का आखिरी डिनर, 1380 रुपए चुकाए: पति के साथ एक महिला की भी हत्या करना चाहती थी; उज्जैन… – Dainik Bhaskar

मेघालय पुलिस इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के पांचों आरोपियों से आज शुक्रवार को भी पूछताछ कर रही है। शिलॉन्ग के सदर थाने के लॉकअप में बंद आरोपियों की आपसी बातचीत पर पुलिसकर्मी नजर रख रहे हैं। हालांकि, ये लोग ज्यादातर समय शांत ही
सूत्रों के मुताबिक, सोनम समेत सभी आरोपियों ने पुलिस से नॉर्थ इंडियन भोजन की मांग की। पुलिस ने उन्हें खाना मंगाकर दिया। इधर, राजा के परिजन उज्जैन पहुंचे। उन्होंने शिप्रा में राजा का पिंडदान किया। उनके साथ सोनम का भाई गोविंद भी पहुंचा। उसने कहा कि अगर मुझे राज और सोनम के अफेयर के बारे में पहले से पता होता, तो मैं दोनों की शादी करवा देता या कहता कि भाग जाएं।
वहीं शुक्रवार को नोंग्रियाट में शिपारा होम स्टे के मालिक कॉन्स्टेंटाइन का बयान भी सामने आया। उन्होंने बताया कि इंदौर के दंपती ने 22 मई को हमारे यहां चेकइन किया था। उन्होंने यहां ठहरने और डिनर के लिए 1380 रुपए चुकाए थे। 23 मई को सुबह 5 बजे ही चेकआउट कर यहां से चले गए। उसी दिन सोहरा में लापता हो गए थे।
शिपारा होमस्टे के मालिक ने बताया- 22 मई को क्या हुआ?
22 मई को होम स्टे में राजा-सोनम ने किया था चेक इन नोंग्रियाट में शिपारा होमस्टे के मालिक ने कॉन्स्टेंटाइन ने शुक्रवार को बताया कि इंदौर के दंपती राजा रघुवंशी और सोनम ने 22 मई को हमारे घर में चेक इन किया था। उन्होंने एक-एक कप कॉफी आर्डर की। इसके बाद वे बिना गाइड के बाहर चले गए।
मुझे लगता है कि वे गांव में आने वाले हर दूसरे पर्यटक की तरह रूट ब्रिज देखने गए थे। उन्होंने बताया कि राजा ने कमरे के लिए 1000 रुपए, कॉफी के लिए 80 रुपए और डिनर के लिए 300 रुपए चुकाए थे।
सोनम ने सास से फोन पर कहा-उपवास पर हूं उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि सोनम ने अपनी सास से फोन पर दावा किया कि वह उपवास कर रही है। जबकि दोनों ने “बहुत अच्छा खाना” खाया। उन्होंने कहा कि उन्हें राजा का चेहरा याद है जब उन्होंने इसे बाद में सोशल मीडिया पर देखा था। हालांकि, उन्होंने सोनम के प्रेमी के तीन हत्यारों दोस्तों की उपस्थिति पर ध्यान नहीं दिया, जिन्होंने कथित तौर पर हत्या की वारदात की।
सुबह 5 बजे उठकर किया था चेक आउट उन्होंने बताया कि होमस्टे में, राजा और सोनम ने पांच उपलब्ध कमरों में से एक पर कब्जा कर लिया। कॉन्स्टेंटाइन ने अगली सुबह (23 मई) उनके असामान्य व्यवहार को याद किया। उन्होंने बताया कि हमारे मेहमानों के लिए इतनी जल्दी (सुबह 5 बजे) उठना असामान्य था।
उन्होंने हमारे दरवाजे पर दस्तक दी और मुझे अपनी पत्नी को जगाना पड़ा ताकि वे पूछ सकें कि क्या उन्हें नाश्ते की ज़रूरत है। उन्होंने मना कर दिया और मुझसे कहा कि वे चेक आउट करना चाहते हैं। रघुवंशी और उनकी पत्नी उसी दिन सोहरा में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए। उसका शव 2 जून को एक घाटी में मिला।
सोनम ने राज को बताया मास्टरमाइंड, मर्डर के बाद इंदौर आई
पुलिस को बताया, शादी के 11 दिन पहले किया मर्डर का प्लान इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने बताया था कि राजा की हत्या का मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह है। उसने राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले मर्डर का प्लान बना लिया था। शिलॉन्ग SP विवेक स्येम ने बताया था कि तीन आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी 19 मई को ही शिलॉन्ग पहुंच गए थे। राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को इंदौर पहुंची। यहां वह 7 जून तक रही। इसके बाद राज के साथ ही गाजीपुर गई थी।
काला बुर्का पहनकर सिलीगुड़ी भागी थी शिलॉन्ग पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने एक महिला की भी हत्या की प्लानिंग की थी। राजा की हत्या के बाद उस महिला को मारकर वहीं स्कूटी के साथ जलाने या नदी में बहाने की योजना बनाई गई थी, ताकि वे दिखा सकें कि सोनम भी मार दी गई है।
यह भी पता चला है कि हत्या के लिए राज ने जो प्लानिंग की थी, उसमें इंदौर से आरोपियों को मोबाइल और 50 हजार रुपए के साथ सोनम के लिए काले रंग का बुर्का भी दिया था। यह बुर्का विशाल उसके लिए शिलॉन्ग ले गया था। एक्टिवा छोड़ने के बाद सोनम इसी बुर्के में टैक्सी में बैठकर सिलीगुड़ी भागी थी।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी सोनम बता दें कि 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ था।
पुलिस ने आरोपियों को सजा दिलाने जुटाए 10 सबूत
खुद के अपहरण का दावा करने की थी योजना पुलिस ने बताया- आरोपियों का मानना था कि राजा की डेडबॉडी सड़ जाएगी और पुलिस को उसे ढूंढ़ने में महीनों लग जाएंगे। आकाश की गिरफ्तारी के बाद नई योजना के तहत तय किया गया था कि सोनम कुछ दिन बाद पीड़िता के रूप में सामने आएगी और दावा करेगी कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। उन्हीं लोगों ने राजा की हत्या की थी।
सोनम के सामने आने के बाद के 3 दिन में क्या-क्या हुआ
मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
राजा के परिवार ने उज्जैन में किया पिंडदान, साेनम का भाई भी रहा साथ
सोनम बोली- राज ने किया मर्डर का प्लान, राज की दलील- सोनम ही मास्टरमाइंड
शादी के एक माह बाद भी सजा राजा का बेडरूम, आखिरी वीडियो सामने आया
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News