Feedback
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जंगल में खेलते समय तेंदुए के हमले में 18 महीने के मासूम की मौत हो गई. यह घटना कोहरपुर गांव की है, जो बिजनौर सदर क्षेत्र में आता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक बच्चे का नाम मयंक था, जो अपने 5 साल के बड़े भाई हर्षित के साथ घर के पास खेल रहा था. दोनों मासूम खेलते-खेलते करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित जंगल की ओर चले गए. इस दौरान अचानक एक तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर मयंक पर झपट पड़ा और उसे गर्दन से पकड़ लिया.
गांव के लोग, जो पास के खेतों में काम कर रहे थे, बच्चों की चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल की ओर भागे, लेकिन तब तक तेंदुआ बच्चे को मार चुका था और फिर जंगल की ओर भाग गया. बच्चे के माता-पिता राजकुमार और किरण उस समय खेतों में काम कर रहे थे, जबकि बच्चे घर पर अपनी दादी के साथ थे. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
वन विभाग के उप प्रभागीय अधिकारी (SDO) ज्ञान सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाया जा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेले जंगल की ओर न भेजने की सलाह दी गई है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी उदय प्रताप ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी दहशत का माहौल है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू