Feedback
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मालवीय नगर इलाके में 29 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने न सिर्फ उसके साथ शादी का झूठा वादा कर कई बार बलात्कार किया, बल्कि उसे दो बार गर्भपात के लिए मजबूर भी किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने 20 जुलाई को महिला को उत्तर प्रदेश से दिल्ली बुलाया. इसके बाद उसने उसे झांसा दिया कि वो 21 जुलाई को उसके साथ शादी करेगा. लेकिन अगली ही सुबह वो महिला को जोर बाग मेट्रो स्टेशन के पास छोड़कर लापता हो गया.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उस पर दबाव बनाते हुए कहा कि यदि उसने पुलिस से संपर्क किया, तो वह उसकी निजी अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन लीक कर देगा. यह धमकी उस वक्त दी गई जब महिला उसे फोन करके लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही थी. पीड़िता आरोपी से साल 2022 में सफदरजंग अस्पताल में मिली थी. वहां दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई.
उनके बीच दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई. दोस्ती के कुछ समय बाद युवक ने उसे शादी का वादा किया. इस वादे के सहारे उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई, तो उसने उसे दो बार गर्भपात के लिए मजबूर किया. इस वजह से महिला मानसिक रूप से बेहद आहत है. उसकी मेडिकल काउंसलिंग कराई जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
बताते चलें कि इसी महीने के पहले हफ्ते में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. यहां 19 साल की एक लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार का मामला सामने आया था. इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था. इससे परेशान होकर उसने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश, लेकिन डॉक्टरों ने किसी तरह से अपने प्रयास से उसे बचा लिया था.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू