Feedback
मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.
नंबर 7- 3 अगस्त 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 2 है. अंक 7 के लिए आज का दिन चहुंओर सुख और समृद्धि को बनाए रखने वाला है. कामकाजी प्रबंधन बेहतर बना रहेगा. विविध लक्ष्यों व योजनाओं पर ध्यान देंगे. समय पर कार्य पूरे करेंगे. भावावेश में नहीं आएंगे. आर्थिक वाणिज्यिक विषयों में शुभता सहजता बनी रहेगी. भावनात्मक रूप से मजबूत बने रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति नियमपालन में आगे होते हैं. मित्र सीमित रखते हैं. व्यक्तिगत सूचनातंत्र अत्यंत तेज होता है. तर्क विज्ञान में विश्वास रखते हैं. आज इन्हें सक्रियता बनाए रखना है. पेशेवर प्रयासों को बनाए रहेंगे. पद प्रतिष्ठा संवार पाएंगे. आसपास में अनुकूलन बना रहेगा.
मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सफलता का स्तर बेहतर बनाए रहेंगे. पेशेवर तेजगति बनाए रखेंगे. लाभ एवं कार्य विस्तार पर जोर देंगे. व्यवसायिक मामले पक्ष में बने रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों की रूपरेखा बनाएंगे. स्मार्टनेस बढ़ाएंगे. जिम्मेदारियों को निभाने में आगे रहेंगे. सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. कार्य पर फोकस रखेंगे.
पर्सनल लाइफ- मित्रता बल पाएगी. प्रियजनों से भेंट मुलाकात बढ़ेगी. परिवार में सुख सौख्य बना रहेगा. व्यक्तिगत संबंधों को बल मिलेगा. वादा वचन निभाएंगे. संवाद में सहजता रखेंगे. मेलजोल बढाने में रुचि लेंगे. रिश्तों को निभाने की कोशिश होगी. प्रेम स्नेह के क्षण निर्मित होंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवहार स्पष्ट रहेगा. सकारात्मकता बनी रहेगी. जीवनशैली संवरेगी. अनेक कार्यों से जुड़े रहेंगे. खानपान सामान्य रहेगा. व्यक्तित्व में सुधार आएगा.-
फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 7-
फेवरेट कलर्स- लहसुनिया-
एलर्ट्स- अफवाहों पर ध्यान न दें. दिखावे व भ्रम में न आएं.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू