Uttarkashi News LIVE: हर्षिल में चारों तरफ तबाही का मंजर, लैंडस्लाइड से सड़कें ठप, आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट – Jansatta

Dharali Uttarkashi Cloudbust, Kheerganga, Uttarakhand Latest News LIVE: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास मंगलवार को खीरगंगा नदी के ऊपर बादल फट गया जिसके चलते आई बाढ़ भारी त्रासदी मचा दी है। नदियों के उफान पर आने के चलते वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बहने की खबरें हैं। अनुमान के मुताबिक अभी तक 60 से ज्यादा लोगों के लापता होने की सूचना है और यह संख्या बढ़ भी सकती है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। इससे पीड़ितों तक पहुंचा जा सके। जानकारी के प्रशासन के मुताबिक अभी तक चार लोगों की मौत हुई है। वहीं सेना के 11 जवानों को लापता होने की खबरें भी हैं। Dharali Uttarkashi Cloudburst Viral video
इस भयानक त्रासदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उत्तरकाशी के धराली गांव की ओर एक पहाड़ी से पानी की तेज धारा बहते हुए दिखती है और सेकेंडों में वह रौद्र रूप लेकर कई घरों को बहा ले जाती है। इस दौरान लोगों की तेज चीख-पुकार सुनाई देती है। अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है जिसके चलते भारतीय सेना, NDRF, SDRF ने तत्काल ही राहत बचाव के लिए मोर्चा संभाल लिया था।
उत्तरकाशी में आज बंद रहेंगे स्कूल
Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी में आई त्रासदी से जुड़ी तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़ रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
उत्तराखंड के सीएम के कार्यालय द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
उत्तरकाशी के हर्षिल में बादल फटने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर है। कई क्षेत्रों में भूस्खलन की खबरें हैं, जिसके चलते उत्तरकाशी हर्षिल मार्ग ठप हो गया है और प्रशासन जल्द से जल्द मलबा हटाने में जुटा हुआ है।
उत्तराखंड के टिहरी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच प्लासडा (नरेंद्रनगर) के पास प्लासडा चौकी से आगे मलबे में एक कार फंस गई है, जिसे निकालने के लिए जुटे हुए हैं।
उत्तरकाशी में भारी त्रासदी के बाद कमांडिंग अफसर कर्नल हर्षवर्धन की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो गया है। उनके साथ ही 150 जवानों की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटी हुई है। जवान खोजी कुत्तों के साथ ही ड्रोन और धरती के अंदर जिंदगी खोजने वाले अर्थमूविंग उपकरण भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण निगुलसरी NH-05 पर भारी भूस्खलन हुआ है। सड़कों पर चट्टानों के गिरने से रास्ता ही बंद हो गया है। किन्नौर पुलिस व जिला प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर जरूरी न हो तो किसी भी तरह की यात्रा न करें।

उत्तरकाशी में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और भागीरथी नदी खतरे के निशान से ऊपर बहते हुए रौद्र रूप दिखा रही है। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से हुई दुर्घटना में कई लोगों के प्रभावित होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
https://twitter.com/i/status/1952898744426611183
डिफेंस पीआरओ ने एक बयान में कहा, “धराली में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद 14वीं राजरीफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन, 150 कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं। संपर्क टूट जाने, यूनिट के बेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने और 11 कर्मियों के लापता होने की आशंका के बावजूद टीम अटूट दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। अब तक 20 लोगों को बचाया जा चुका है। इस बीच, बचाव कार्यों में अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी जा रही हैं।”

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा में मंगलवार को अचानक बादल फट गया। इसके बाद आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है। इस प्राकृतिक आपदा में 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी में भूस्खलन के बाद 11 जवान भी लापता हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। इस दुख की घड़ी में भारत सरकार उत्तराखंड की जनता के साथ है। देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दूंगा, उन्होंने जिस तरह से समर्थन देने के लिए कहा है, वह बताता है कि पीएम मोदी का लोगों के साथ कैसा जुड़ाव है। हर हाल में हम समर्थन करेंगे। मुख्यमंत्री राहत कार्य में जुट गए हैं।”
उत्तराखंड सरकार ने ANI को बताया कि सेना, ITBP, NDRF और SDRF की टीमों ने 130 लोगों को बचाया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1952762202328273135

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राउंड जीरो पर तैनात राहत बचाव दल के लोगों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आवश्यक निर्देश दिए।
https://twitter.com/ANI/status/1952745294036177097

उत्तरकाशी में आई आपदा के लिए भारतीय सेना के 150 सैनिक तैनात किए गए हैं। यह सभी 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।
प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12वीं तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 06 अगस्त 2025, गुरुवार को अवकाश घोषित किया जाता है। इस आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के समय 200 से अधिक लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है इस हादसे में एक सेना का कैंप भी बह गया है, जिसके बाद कई जवानों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। हर्षिल में एक सेना का हेलीपैड भी था, जो बह गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे हैं। वहां पर वह आपदा को लेकर बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में प्रमुख सचिव, गृह सचिव और डीजीपी भी मौजूद हैं।
https://youtube.com/live/x28RMsvzxhw?feature=share
उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल कहती हैं, “लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और भारतीय सेना की राजपूत राइफल्स के जवान मौके पर मौजूद हैं। चूंकि रास्ते में एक और भूस्खलन हुआ है, इसलिए हमारी कुछ टीमें वहां फंसी हुई हैं।”

गढ़वाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने कहा, “उत्तरकाशी के धराली बाजार में जो घटना हुई है, वह बेहद भयावह है। राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है। प्रशासन वहां पहुंच गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को भी भेजा गया है। हमने अभी गृह मंत्री से मुलाकात की है और उन्होंने हमें बताया है कि भारत सरकार की सभी एजेंसियां भेज दी गई हैं। सेना को भी तैयार रहने को कहा गया है और आईटीबीपी और एसडीआरएफ भी पहुंच गए हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। सीएम भी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। हम बहुत जल्द स्थिति पर नियंत्रण पाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

एम्स ऋषिकेश के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा, “जैसे ही हमें यह जानकारी मिली, ट्रॉमा सेंटर को सूचित कर दिया गया कि अगर कोई भी मरीज अस्पताल आता है, तो उसे तुरंत उपचार प्रदान किया जाता है।”

उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा, “बादल फटने की वजह से एक साथ बहुत सारा पानी नीचे आ गया है। वहां कई रेस्टोरेंट और होटल हैं। सेना की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं। मुझे बताया गया है कि चार लोगों की जान चली गई है। हम मौके के लिए रवाना हो रहे हैं।”

उत्तरकाशी प्रशासन ने जानकारी दी है कि धराली के पास सुखी टॉप में एक और बादल फटा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है।

पीएम मोदी से बात करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार, एसडीआरएफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।”
हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से लगभग 4 किलोमीटर दूर धराली गांव के पास हुए भूस्खलन के बाद भारतीय सेना के जवान बचाव अभियान में लगे हुए हैं। अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है, और घायलों को हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में शीघ्र उपचार दिया जा रहा है। खोज और बचाव कार्य जारी हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1952682462720479415

उत्तरकाशी की घटना पर पीएम मोदी ने लिखा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।”
उत्तराखंड के धराली में भयंकर तबाही हुई है। न्यूज एजेंसी ANI की द्वारा जारी की गई ये दो तस्वीरें देख आप भी भयावह मंजर का अंदाजा लगा सकते हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1952679709113766347
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने कहा, “ताज़ा जानकारी के अनुसार काफ़ी संपत्ति का नुकसान हुआ है और हताहतों के बारे में अभी कुछ कहना संभव नहीं है। हमारी सेना की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही ज़िलाधिकारी, एसएसपी भी वहां पहुंचने वाले हैं। एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ को भी वहां भेजा गया है। पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सक्रिय कर दी गई है। इन सब चीज़ों का इंतज़ाम किया जा रहा है।”

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News