—विज्ञापन—
हरिद्वार की कोतवाली मंगलौर पुलिस ने एक हुक्का बार चलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक ने सड़क के किनारे हुक्का बार खोला हुआ था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से हुक्का फ्लेवर और अन्य संबंधित सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ की वजह से जगह-जगह टेंट लगाए गए हैं। इसी तरह एक युवक ने भी सड़क के किनारे टेंट लगाया हुआ था। आरोपी है कि युवक ने टेंट में अवैध रूप से हुक्का बार खोला हुआ था। सोमवार को मंगलौर पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को एक टेंट में हुक्का बार मिला है। मौके से पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक द्वारा हुक्का बार संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:मदरसे में मौलाना ने लड़की के साथ की शर्मनाक हरकत, खुलासा होने पर पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल पुत्र मुन्ना निवासी पठानपुरा, थाना कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी ने पैसे कमाने के चक्कर में अवैध रूप से सड़क किनारे हुक्का बार खोला हुआ था। पुलिस ने मौके से हुक्का फ्लेवर और अन्य संबंधित सामग्री को कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें:Ghaziabad News: कांवड़ मार्ग पर सोमवार दोपहर से वन-वे किया गया ट्रैफिक, मोदीनगर में बनी जाम की स्थिति
हरिद्वार पुलिस ने सभी दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से अनुरोध किया है कि ऐसा कोई भी सामान न बेचें या न परोसें जिससे कांवड़ियों या अन्य श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। यदि कोई व्यक्ति ऐसे अवैध कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in