—विज्ञापन—
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा बंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए 8, 9 और 10 अगस्त को परिवहन की बसों में महिलाएं और बहनें फ्री यात्राए कर सकेंगी।
#WATCH | Moradabad | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "…On the occassion of Raksha Bandhan, women can travel for free in state-run buses from 8-10 August. Krishna Janamashthami will be celebrated under the limits of every police station." pic.twitter.com/4KK7bQEvmF
रक्षा बंधन का त्यौहार 9 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा। भाई-बहन के इस त्यौहार को लेकर यूपी सरकार ने 3 दिन के लिए परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री करने का ऐलान किया है। बुधवार को सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस रक्षा बंधन पर 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाएं परिवहन की बस में फ्री यात्राएं कर सकेंगी।
रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की…
योगी सरकार ने इस बार भी रक्षा बंधन पर यूपी रोडवेज की बसों में बहनों के लिए तीन दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू कर दी है। रक्षाबंधन के मौके पर यह सुविधा 8 अगस्त सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। यानी 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच यूपी रोडवेज की बसों में माताओं और बहनों की यात्रा मुफ्त रहेगी। महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और शहरी बस सेवा की सभी बसों में मुफ्त यात्रा का मौका मिलेगा।
हिंदू धर्म में रक्षा बंधन का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। रक्षा बंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस साल यह 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। मान्यता है कि भाई की कलाई पर बंधी राखी उसकी रक्षा करती है और भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in