Feedback
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक निजी स्कूल के टीचर को हिरासत में लिया गया है. उसपर 13 साल की नाबालिग छात्रा से पिछले 15 दिनों से छेड़छाड़ करने का आरोप है. छात्रा के पिता ने स्थानीय थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.
इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल चल रही है. आरोपी टीचर का नाम मोहित मिश्रा है. नाबालिग छात्रा के पिता ने उसपर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
छात्रा के पिता के मुताबिक, जब वह गुरुवार को अपनी बेटी को लेने स्कूल गए, तो उनकी बेटी काफी देर तक बाहर नहीं आई. स्कूल प्रबंधन से पूछताछ करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
जब वह खुद बेटी को खोजने अंदर गए, तो उनकी बेटी रोते हुए बाहर आई और उसने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया. छात्रा ने अपने पिता को बताया कि स्कूल का मैथ्स टीचर मोहित मिश्रा पिछले 15 दिनों से उसे परेशान कर रहा था. वह उसके वॉशरूम जाने पर उसका पीछा करता था और उसे गलत तरीके से छूता था.
यह भी पढ़ें: मजदूरी कर पति ने कराई कोचिंग, खर्च के लिए ससुर ने बेच दी फसल…महिला ने सरकारी टीचर बनते ही छोड़ दिया साथ
पीड़ित छात्रा के पिता ने जब इस बारे में प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजमेंट से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने टीचर को स्कूल में ही छिपा दिया और एक टीचर से बेटी को डराया-धमकाया. हालांकि, अब आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि पीड़िता कक्षा 7 की छात्रा है. डर और शर्म के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई. लेकिन बीते गुरुवार को छात्रा खुद को रोक नहीं सकी और अपने पिता से आपबीती साझा कर दी. पुलिस का कहना है कि यदि मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी एक्शन होगा.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू