Air India News : पायलटों को लेकर एअर इंडिया का बड़ा फैसला, जानें क्या उठाया कदम? – Jagran

कृपया धैर्य रखें।
Air India ने पायलटों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष (pilot career extension) करने का निर्णय लिया है। गैर-उड़ान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र भी बढ़ाकर 60 वर्ष करने का फैसला किया गया है। इस समय एअर इंडिया में पायलटों और गैर-उड़ान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष है।

नई दिल्ली| Air India News : एअर इंडिया ने पायलटों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष (pilot career extension) करने का निर्णय लिया है। गैर-उड़ान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र भी बढ़ाकर 60 वर्ष करने का फैसला किया गया है। इस समय एअर इंडिया में पायलटों और गैर-उड़ान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष है। 
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने (pilot retirement age 65) की घोषणा एयरलाइन के टाउनहाल में की गई, हालांकि एअर इंडिया की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एअर इंडिया ने यह फैसला तब लिया है, जब वह अहमदाबाद प्लेन क्रैश जैसे बड़े हादसे से उबर रहा है।

टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एअर इंडिया में लगभग 24,000 कर्मचारी (Air India Employee) हैं, जिनमें लगभग 3,600 पायलट और लगभग 9,500 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या एअर इंडिया में केबिन क्रू के लिए सेवानिवृत्ति की आयु, जो वर्तमान में 58 वर्ष है, बढ़ाई गई है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Indian Railway News : सुधा मूर्ति ने ऐसा क्या पूछा कि रेल मंत्री ने की जमकर तारीफ? फिर दिया ऐसा जवाब

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एअर इंडिया की सुरक्षा को लेकर दाखिल याचिका पर विचार करने से साफ इनकार कर दिया। याचिका में प्रस्ताव था कि एअर इंडिया के सुरक्षा और मेंटेनेंस प्रोसेस का स्वतंत्र ऑडिट एक रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज की अगुवाई वाली कमेटी से कराया जाए।
यह भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के लिए 19 दिन अहम, बातचीत से हल नहीं निकला तो… जानें इंडिया के पास हैं क्या-क्या विकल्प?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने याचिकाकर्ता से पछा कि, “सिर्फ एअर इंडिया को ही निशाना क्यों बना रहे हो? बाकी एयरलाइंस की जांच क्यों नहीं?”
कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि इस तरह का मुद्दा किसी एक कंपनी तक सीमित नहीं है। यह मामला अहमदाबाद में हाल ही में हुए एअर इंडिया बोइंग विमान हादसे के बाद उठा था, जिसमें 270 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) भी शामिल थे।

एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अक्टूबर से होंगी बहाल, कंपनी बोली- कठोर और बहुस्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू
DGCA ने एअर इंडिया में की 100 सुरक्षा खामियों की पहचान, सात कमियां बेहद गंभीर
अहमदाबाद विमान हादसा: सीईओ विल्सन बोले- एअर इंडिया ने प्रशिक्षण में किया सुधार, मानकों को किया है मजबूत
Air India के खिलाफ DGCA का एक्शन, इन कमियों पर 4 कारण बताओ नोटिस किए जारी

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News