राजपुर | समाजजनों ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत जुलवानिया रोड स्थित दशहरा मैदान से रैली के साथ हुई। इसमें ब्लॉक के कई गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग व युवा शामिल हुए। बजरंग चौराहा पर इकवाले मित्र मंडल ने ड्राई फ्रूट
दमदमी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सभा भी हुई। कलम अवाया, विज्जू सोलंकी, मांगीलाल इकवाले, डॉ. राजू पटेल, अनिल बड़ोले, पंकज गोरे, अखिलेश पटेल, राहुल डोडवे, कैलाश कनासे, अमरसिंह बड़ोले, गजानंद मुजाल्दे, दिनेश चौहान, अरुण बड़ोले, मुन्ना मोरे, सुखलाल गोरे आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए भी संतुलित व आत्मनिर्भर जीवन जिया जा सकता है। सभा में जल, जंगल, जमीन की रक्षा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, पलायन और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर वरिष्ठजनों और बुद्धिजीवियों ने मार्गदर्शन दिया।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.