—विज्ञापन—
Saiyaara Day 4 Box Office Collection (early estimates): मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ जबसे रिलीज हुई है, तबसे ही फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी मजबूत बना रखी है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रही है। ओपनिंग डे से लेकर फिल्म ने वीकेंड तक अच्छी-खासी कमाई की है। फिल्म ने तीन दिन तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे, लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म फेल होती नजर आ रही है। ‘सैयारा’ के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में ये फिल्म के कलेक्शन के लिए तगड़ा झटका है।
Sacnilk.com की मानें तो फिल्म ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 22.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म के अगर तीसरे दिन के कलेक्शन पर नजर डाले तो इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म के मंडे कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
इसी के साथ अगर फिल्म ‘सैयारा’ की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने चार दिन में 105.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, अगर फिल्म की बीते तीन दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इस फिल्म के खाते में 35.75 करोड़ रुपये आए हैं।
फिल्म ‘सैयारा’ में अहान और अनीत लीड रोल में हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। हाल ही में जानकारी आई कि फिल्म डेब्यू स्टार्स वाली वीकेंड पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन अभी भी इससे उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें- पहले ‘सनम तेरी कसम’, अब ‘सैयारा’… क्या ‘टूटा दिल’ बनेगा हिंदी सिनेमा की डूबती नैय्या का सहारा?
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in