—विज्ञापन—
Breaking News: आज 4 अक्टूबर है। युवाओं के लिए आज का दिन खास होने वाला है। पीएम मोदी NIT पटना का उद्घाटन करेंगे। इसकी क्षमता 6500 छात्रों की होगी। साथ ही परिसर में कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पीएम मोदी देश के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बरेली में हिंसा के चलते आज भी इंटरनेट सेवा बाधित है। प्रशासन ने जुमा के चलते शनिवार शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा को बाधित रखने का आदेश दिया था। माहौल को देखते हुए आदेश को बढ़ाने या इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा आदेश जारी किया है। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को जलाने पर 1 साल की जेल का ऐलान किया है। इसके अलावा आज गुजरात बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बन रहिए लाइव अपडेट के साथ….
सर्वोच्च न्यायालय 6 अक्टूबर को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करेगा। यह याचिका राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत उनकी हिरासत के खिलाफ और उनकी रिहाई की मांग के लिए दायर की गई है। न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। वांगचुक को लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने के आरोप में एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था और राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
यूआईडीएआई ने 7-15 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट प्रक्रिया के लिए शुल्क माफ किया, जिससे करीब 6 करोड़ बच्चों को लाभ होगा. एमबीयू शुल्क में छूट 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी और एक वर्ष तक लागू रहेगी. आधार में निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा से बच्चों की शिक्षा, छात्रवृत्ति और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजनाओं तक पहुंच आसान होगी.
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ आज पटना में बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव तैयारियों की विस्तृत और व्यापक समीक्षा की. दो दिवसीय समीक्षा यात्रा के पहले दिन, आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों जैसे आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उनके सुझाव मांगे.
माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए निम्नलिखित नेताओं को तत्काल प्रभाव से AICC ने वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
1. अशोक गहलोत
2. भूपेश बघेल
3 अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
पंजाब के तरनतारन विधानसभा की होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने करणवीर सिंह बुर्ज को अपना उमीदवार बनाया है. AICC चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे उनके नाम को मंजूरी दी है.
गुजरात के दाहोद जिले के लिमखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें पटवाना गांव की एक विवाहित महिला ने अपने दो छोटे बेटों के साथ आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, महिला ने पांच वर्षीय और तीन वर्षीय पुत्र के साथ गुजरती मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. महिला के परिजनों का आरोप है कि पति, सास और ससुर द्वारा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. घटना की खबर मिलते ही महिला का मायका पक्ष घटनास्थल पर पहुंचा. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर सांसद 8-9 अक्टूबर 2025 को भारत का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री स्टारमर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।”
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीआरपीएफ कैंप के पास लापता दो साल का बच्चा मृत मिला पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक से शुक्रवार को लापता हुआ दो साल का एक बच्चा शनिवार को सीआरपीएफ कैंप के पास एक जंगली इलाके में मृत पाया गया।
बिहार विधानसभा चुनाव पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस कहते हैं, “बिहार में हालात बहुत खराब हैं। एनडीए की सरकार है, 20 साल से बिहार में कुछ नहीं हुआ। बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में बदलाव हो और नई सरकार बने। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।”
#watch Patna | On the Bihar Assembly elections, Rashtriya Lok Janshakti Party chief Pashupati Kumar Paras says, "The situation in Bihar is very bad. There is an NDA government; nothing has happened in Bihar for 20 years. The people of Bihar want change in Bihar and a new… pic.twitter.com/5PeL4sqlUe
— ANI (@ANI) October 4, 2025
#watch Patna | On the Bihar Assembly elections, Rashtriya Lok Janshakti Party chief Pashupati Kumar Paras says, "The situation in Bihar is very bad. There is an NDA government; nothing has happened in Bihar for 20 years. The people of Bihar want change in Bihar and a new… pic.twitter.com/5PeL4sqlUe
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक प्राइवेट स्कूल में बम धमाका हुआ है. इसमें 4 छात्र घायल हो गए. ये हादसा खैबर जिले के जमरुद तहसील में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा इलाका है.पुलिस के अनुसार चौथी कक्षा के एक छात्र को स्कूल जाते समय सड़क पर एक खिलौने जैसा दिखने वाला बम मिला. उसने उसे असली खिलौना समझा और क्लास में ले आया. क्लासरूम में पहुंचने के बाद जब बच्चे ने बम को जमीन पर गिराया, तो उसमें विस्फोट हो गया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ में नक्सली आंदोलन को रोकने के अपने प्रयासों में एक “लाभदायक” आत्मसमर्पण नीति तैयार की है. नक्सलियों के साथ बातचीत की मांग पर शाह ने कहा कि इस बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि केंद्र और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) सरकार बस्तर सहित पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है. केंद्रीय गृह मंत्री ने बस्तर में “शांति भंग” करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य मशीनरी इसका कड़ा जवाब देगी. उन्होंने आगे कहा कि इस देश की धरती से नक्सलवाद को अलविदा कहने के लिए 31 मार्च, 2026 का दिन तय किया गया है.
अमित शाह ने यहां बस्तर दशहरा समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “कुछ लोग (नक्सलियों से) बातचीत की बात करते हैं. मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी दोनों सरकारें, छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार, बस्तर और पूरे नक्सली क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसमें बात करने की क्या बात है? हमने एक बहुत ही लाभदायक आत्मसमर्पण नीति बनाई है. आइए, हथियार डाल दीजिए. अगर आप हथियार उठाएंगे और बस्तर की शांति भंग करने की कोशिश करेंगे तो हमारे सशस्त्र बल, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस जवाब देंगे. इस देश की धरती से नक्सलवाद को अलविदा कहने के लिए 31 मार्च, 2026 की तारीख तय की गई है.
बरेली एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि विकास प्राधिकरण नियमानुसार समय-समय पर कार्रवाई करता है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। यह कार्रवाई पूरी तरह से स्वतंत्र है और विकास प्राधिकरण द्वारा ही की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पुलिस तैनात की गई है।”
आध्यात्मिक गुरु आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) ने कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ पर एक काला धब्बा था और यह बहुत अच्छी बात है कि यह काला धब्बा मिट गया है। मैं इसके लिए शुभकामनाएँ देता हूं।”
#watch | Raipur, Chhattisgarh | Spiritual guru Acharya Dhirendra Shashtri, also known as Bageshwar Dham Sarkar says, "Naxalism was a dark spot on Chhattisgarh and it is very good that the dark spot has been removed. I extend best wishes for it" pic.twitter.com/X7AItNH2s4
— ANI (@ANI) October 4, 2025
#watch | Raipur, Chhattisgarh | Spiritual guru Acharya Dhirendra Shashtri, also known as Bageshwar Dham Sarkar says, "Naxalism was a dark spot on Chhattisgarh and it is very good that the dark spot has been removed. I extend best wishes for it" pic.twitter.com/X7AItNH2s4
उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बीडीए द्वारा रजा पैलेस पर बुलडोज़र की कार्रवाई की जा रही है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. 26 सितंबर को आला हजरत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के घर के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में डॉ. नफीस की गिरफ्तारी के बाद उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया. प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव किया.
#watch | Bareilly, Uttar Pradesh | Joint Secretary of the Bareilly Development Authority, Deepak Kumar says, "Bulldozer action is being taken on the Raza Palace by the BDA" https://t.co/JTvbDC0vZ2 pic.twitter.com/mhgPCVDhQE
— ANI (@ANI) October 4, 2025
#watch | Bareilly, Uttar Pradesh | Joint Secretary of the Bareilly Development Authority, Deepak Kumar says, "Bulldozer action is being taken on the Raza Palace by the BDA" https://t.co/JTvbDC0vZ2 pic.twitter.com/mhgPCVDhQE
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ पूजा उत्सव से पहले दिल्ली के लक्ष्मी नगर में यमुना नदी का निरीक्षण किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एएनआई को बताया, ” छठ पूजा यमुना घाटों पर मनाई जाएगी और हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि इस वर्ष दिल्लीवासियों को इस सुंदर और ऐतिहासिक छठ त्योहार को मनाने का अवसर मिले।”
उन्होंने कहा, “हम पल्ला से लेकर यमुना नदी के घनी आबादी वाले क्षेत्र ओखला के अंतिम छोर तक छठ घाट स्थापित करेंगे ।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उत्सव के लिए लगभग 1000 छठ घाटों का निर्माण करेगी और इस त्योहार की सफाई और सभी व्यवस्थाओं के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, “छठ के कारण यमुना कभी गंदी नहीं होगी, यह स्वच्छता का पवित्र त्योहार है और यह लोगों को प्रकृति से जोड़ता है। हमारी सरकार छठ पूजा के दौरान किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए तैयार है।”
सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस साल राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा भव्य होगी और यमुना नदी के दोनों किनारों पर इसके लिए व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पहली बार कोई सनातनी सरकार सत्ता में आई है। 27 साल में ऐसी सरकार बनी है जो दिल्ली के लोगों की तकलीफों को लेकर चिंतित है। दिल्ली में कांवड़ उत्सव कितने भव्य तरीके से मनाया गया।
यूपी के बरेली में प्रशासन ने 35 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है। जुमा को देखते हुए 2 अक्टूब को प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया था।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बड़ा हादसा हो गया। बीसलपुर-बरेली रोड पर सड़क किनारे खड़े लोगों को एक ट्रक ने रौंद दिया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। एक महिला भी घायल हो गई। हुई है। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया की ये लोग दिल्ली से काठमांडू जा रहे थे। बताया कि गाड़ी का टायर पंचर होने से चार लोग कार से उतर कर सड़क किनारे खड़े हो गए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बोट क्लब पहुंची। उनके साथ भाजपा के विधायक अभय वर्मा और मंत्री प्रवेश वर्मा मौजूद हैं। बोट क्लब से हाथी घाट तक वोट के जरिए यमुना नदी का किया निरीक्षण। सीएम ने छठ को लेकर घाट की तैयारियों का जायजा लिया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को असम के गुवाहटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम कल यहां एक रोड शो करने जा रहे हैं। असम और मध्य प्रदेश के बीच व्यापार की बहुत संभावनाएं हैं। आज मैं यहां दर्शन के लिए आया हूं। कहा कि कल हम यहां के व्यापारियों के साथ चर्चा करेंगे कि असम और मध्य प्रदेश के बीच व्यापार और व्यावसायिक संबंधों को कैसे बढ़ाया जाए। हम दोनों राज्यों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
बाल्मीकि जयंती को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने 7 अक्टूबर के लिए छुट्टी घोषित की है। इस दौरान प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर तथा बैंक सब कुछ बंद रहेगा। साथ ही सरकारी अवकाश के अवसर पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश में शराब की सभी दुकानें भी बंद रहेंगी।
बरेली हिंसा के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने ऐसे 350 आरोपियों के फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं, जो बवाल के बाद से लापता हैं। पुलिस आरोपियों की लोकेशन पता करने का प्रयास कर रही है। पुलिस आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच कर रही है, जिनके माध्यम से भड़काऊ सामग्री पोस्ट की गई थी। 26 सितंबर को हिंसा के बाद मौलाना तौकीर के करीबियों व समर्थकों मौके से भाग गए थे।
दिल्ली में बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को सोशल मीडिया ट्रोल्स ने ‘जन नायक’ नहीं बनाया था। उन्हें बिहार के लोगों ने ‘जन नायक’ बनाया था और उन्होंने ऐसा उनके जीवन को देखने के बाद किया था। कहा कि मैं बिहार के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। आजकल लोग ‘जन नायक’ की इस उपाधि को भी चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए मैं बिहार के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं ताकि कर्पूरी ठाकुर को लोगों द्वारा दिया गया यह सम्मान न चुराया जाए। एनडीए की डबल इंजन सरकार लगातार बिहार के शैक्षणिक संस्थानों के आधुनिकीकरण में लगी हुई है।
यूपी के कैराना में यमुना नदी में 5 लोग डूब गए। बताया जा रहा है कि एक मजदूर ने अपने 4 बच्चों के साथ यमुना नदी में लगा दी थी। पुलिस और गोताखोर की टीम बच्चों और पिता की तलाश में जुट गईं हैं।
मध्यप्रदेश में coldrif सिरप को बैन कर दिया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जा रहे सपा सांसदों को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया. इनमें सांसद इकरा हसन भी है. हरेंद्र मलिका और सपा सांसद मोहिबुल्लाह को रोका गया.
बिहार चुनाव को लेकर पटना में राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग शुरू हो चुकी है। CEC ज्ञानेश कुमार बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में चुनाव की तारीखों के ऐलान होने की संभावना है।
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मैहर पहुंचे। डॉ. भागवत 4 और 5 अक्टूबर तक सतना और मैहर के दौरे पर है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए सतना और मैहर में करीब 500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही मैहर को रेड जोन और नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।
राजस्थान में सरकार ने 19 दवाओं पर बैन लगा दिया है। कफ सिरप से जुड़ी कई बच्चों की मौत और बीमारियों के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए जयपुर स्थित कायसन्स फार्मा द्वारा उत्पादित सभी 19 दवाओं के वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अतिरिक्त, राज्य ने दवा गुणवत्ता मानकों के निर्धारण को प्रभावित करने के आरोप में अपने औषधि नियंत्रक, राजाराम शर्मा को निलंबित कर दिया है।
छेड़छाड़ के मामले में बाबा चैतन्यानंद पर शनिवार को दिल्ली कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बाबा को 17 अक्टूबर तक के लिए जेल भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने बाबा की पुलिस कस्टडी नहीं मांगी थी।
लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में चित्रित करने वाला एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर लगाने वाले को यह नहीं पता कि वह भगवान राम का विरोध करने वाले राहुल गांधी से अपनी तुलना कर रहा है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने रावण रूपी कांग्रेस के 10 सिर काटकर देश की बागडोर संभाली थी। कहा कि ये 10 सिर थे-70 सालों की लूट, वंशवाद की जड़ें, भ्रष्टाचार का बोफोर्स, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, 2जी घोटाला, आपातकाल का काला अध्याय, सिख विरोधी दंगे, तुष्टिकरण, अर्थव्यवस्था का विनाश और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़।
लखनऊ में नेता प्रति पक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर फोर्स तैनात की गई है। शनिवार को सपा का डेलीगेशन बरेली जाने वाला था। बरेली हिंसा पर यह दल पीड़ितों से मिलने जाने वाले था।
सपा ने 4 अक्टूबर को बरेली में भेजने के लिए प्रतिनिधिमंडल बनाया था। यह पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए बरेली जाना वाला था, लेकिन पुलिस ने लखनऊ में ही डेलिगेशन को रोक लिया है। पुलिस ने डेलिगेशन को नोटिस दिया है।
गुजरात के भरूच में गृह मंत्री हर्ष सांघवी की मौजूदगी में 381 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। साथ ही मौके पर गृह मंत्री हर्ष सांघवी की उपस्थिति में भरूच के दहेज में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का शुभारंभ हुआ। इस टास्क फोर्स का मुख्यालय गांधीनगर में होगा। इस बल में 213 अधिकारी और कर्मचारी होंगे और इसके 6 क्षेत्रीय कार्यालय होंगे।
तमिलनाडु औषधि नियंत्रण विभाग ने कोल्ड्रिफ ब्रांड के कफ सिरप के निर्माता को तत्काल उत्पादन बंद करने का आदेश जारी किया है। औषधि नियंत्रण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण सह नियंत्रण प्राधिकरण के उप निदेशक एस गुरुभारती ने बताया कि औषधि परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा किए गए विश्लेषण में पाया गया कि सिरप का एक बैच मानक गुणवत्ता का नहीं है और उसमें डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मिलावट है। इसके अलावा, निर्माता को उनके विनिर्माण लाइसेंस को रद्द करने के लिए एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
मप्र के जबलपुर में दशहरा चल समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। कांचघर चौक में दशहरा समारोह में गोलियां चलीं। मौके पर भगदड़ मच गई। कई राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बता दें कि कांचघर चौक पर बीजेपी और कांग्रेस के मंच आजू-बाजू में लगे हुए थे। दोनों ओर से मंच संचालन के दौरान गोली चली। कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और बीजेपी के पूर्व विधायक अंचल सोनकर भी मंच पर मौजूद थे।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज इस समय बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने चल रहे आई लव विवाद पर कहा कि मुझे मोहम्मद-महादेव से प्रेम है। कहा कि मुझे मोहम्मद से प्रेम है, मुझे महादेव से प्रेम है। विवाद जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए शुरू किया गया है। क्या महादेव पूजा का विषय है या प्रेम का? यह महादेव का अपमान है। मैं मोहम्मद के बारे में नहीं जानता। जो मोहम्मद के साथ हैं, वे शायद उनके बारे में जानते होंगे। लेकिन क्या “मुझे महादेव से प्रेम है” कहना महादेव का सम्मान है या अपमान? शंकराचार्य ने कहा कि यह महादेव का अनादर है, महादेव का अपमान है। हम महादेव के साथ ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करते।
पीएम मोदी NIT पटना का उद्घाटन करेंगे। इसकी क्षमता 6500 छात्रों की होगी। साथ ही परिसर में कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को कठुआ जिले में धूम्ररहित तंबाकू आधारित उत्पाद ‘कूल लिप’ के भंडारण, बिक्री, प्रदर्शन और वितरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। अधिकारियों ने बताया कि इससे खासकर बच्चों और युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी बढ़ती चिंताएँ सामने आ रही हैं।
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in