—विज्ञापन—
Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज 21 दिसंबर है और आज साल का सबसे छोटा दिन है. आज दुबई में अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच खिताब जीतने के लिए कड़ी टक्कर चल रही है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी असम के दौरे पर हैं, जहां आज दूसरे दिन उन्होंने 11000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. दूसरी ओर, आज उत्तर प्रदेश में BJP की अहम बैठक हुई, जिसमें सरकार और संगठन के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
#watch मुंबई, महाराष्ट्र | भाजपा विधायक पराग शाह द्वारा एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को थप्पड़ मारने पर, शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "जिस मुद्दे पर उन्होंने दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारा, मुझे लगता है कि मीडिया रिपोर्ट्स में उसी नज़रिए से बात की गई। अगर यह व्यक्ति किसी दूसरी… pic.twitter.com/mQGCsqsiqP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2025
#watch मुंबई, महाराष्ट्र | भाजपा विधायक पराग शाह द्वारा एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को थप्पड़ मारने पर, शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "जिस मुद्दे पर उन्होंने दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारा, मुझे लगता है कि मीडिया रिपोर्ट्स में उसी नज़रिए से बात की गई। अगर यह व्यक्ति किसी दूसरी… pic.twitter.com/mQGCsqsiqP
मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी और सपा नेता सुमैय्या राना को पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के चलते 10 लाख रुपए के मुचलके का नोटिस भेजा है. उन्हें एसीपी कैसरबाग की कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. सुमैय्या राना ने बताया कि पुलिस ने उनके फ्लैट पर हाउस अरेस्ट कर लिया था. उन्होंने हिजाब विवाद में बिहार सीएम नीतीश कुमार और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.
उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती को लेकर पिछड़े वर्ग के आरक्षण में शिकायत आने पर योगी सरकर के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने सरकर को खत लिखकर इसे तत्काल सुधारने की मांग की. अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस ने लेखपाल भर्ती में पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत में फिर से हड़कंप मच गया.
हालांकि इसके बाद योगी सरकार ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और बाद में सरकार की तरफ से लोक सेवा आयोग को चिट्ठी लिखकर इसमें संशोधन की सिफारिश की गई.
सोनमर्ग में भारी बर्फबारी, कई गाड़ियां फंसी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी.
दिल्ली-एनसीआर की तरह गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है. बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब दफ्तरों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है. उपायुक्त अजय कुमार (IAS) ने ग्रैप-4 के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय अब सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे.
बांग्लादेश हिंसा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट रहना होगा. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के हिंदुओं को उनकी मदद के लिए आगे आना होगा, अगर हिंदू समाज एकजुट हो गया तो बांग्लादेश की स्थिति बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विकसित भारत G-RAM G बिल को मंजूरी दे दी है. ये बिल अब 20 साल पुरानी योजना मनरेगा की जगह लेने वाला है.
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शीतलहर और ठंड के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में और गिरावट आई है. वहीं पुंछ में भारी बर्फबारी की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. मुगल रोड बर्फ की वजह से बंद है. BRO(सीमा सड़क संगठन) ने मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम शुरू किया है ताकि यातायात फिर से बहाल किया जा सके.
बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ ढाका में आज शाम को संपादकों की परिषद (ECB) और समाचार पत्र मालिकों के संघ(BNO) की अहम बैठक होने वाली है. बैठक में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार की जाएगी. ECB और BNO का कहना है कि Prothom Alo और The Daily Star जैसे हमले प्रेस स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार हैं. बैठक में अंतरिम सरकार से बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की जाएगी ताकि अभिव्यक्ति की आजादी बरकरार रहे.
भारत ने 18 दिसंबर को बांग्लादेश हिंसा में मारे गए हिंदू युवक दीपू दास की हत्या का मुद्दा उठाया. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चिंता जताई और दीपू दास के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. भारत लगातार बांग्लादेश के मौजूदा हालातों पर नजर बनाए हुए है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा हो गया है. अचानक निर्माणाधीन दीवार ढहने या मिट्टी खिसकने से 7 लोग मलबे के नीचे दब गए हैं.
तुर्की ने पाकिस्तानी नौसेना को नया युद्धपोत PNS खैबर सौंप दिया है. यह 2018 के अनुबंध के तहत मिलने वाले 4 जहाजों में से दूसरा जहाज है. इसके पहले पाकिस्तान को साल 2024 में PNS बाबर सौंपा गया था. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा है कि बाकी के 2 युद्धपोत PNS बेदीर जून 2026 में और PNS तारीक साल 2027 की शुरुआत में सौंप दिए जाएंगे.
इसके बावजूद भारत की तैयारी और हिंद महासागर में भारत के डोमिनेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भारत के पास 2 विमानवाहक पोत INS Vikramaditya और INS Vikrant हैं. परमाणु पनडुब्बियां जैसे INS Arihant हैं और 150 युद्धपोत वाले सतही बेड़े के अलावा लंबी दूरी की P-8I समुद्री निगरानी विमान हैं, जो भारत को हिंद महासागर की शक्ति बनाता है.
दिल्ली पुलिस के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ ने करोल बाग इलाके में चल रहे फर्जी सैमसंग प्रीमियम मोबाइल फोन बनाने और बेचने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 512 नकली सैमसंग, अल्ट्रा फोल्ड और फ्लिप मोबाइल फोन बरामद किए हैं.आरोपी चीन से मंगवाए गए मोबाइल पार्ट्स से फोन असेंबल करके उन पर फर्जी IMEI नंबर और Made in Vietnam के नकली स्टिकर लगाकर इन्हें असली सैमसंग फोन बताकर बाजार में बेच रहे थे.
H-1B वीजा इंटरव्यू को अमेरिका ने और आगे धकेल दिया, जिससे कई भारतीय प्रोफेशनल्स मुश्किल में फंस गए हैं. अमेरिका ने H-1B वीजा के कांसुलर इंटरव्यू को लगभग एक साल आगे धकेल दिया है. अब ये इंटरव्यू अक्टूबर 2026 से तक होंगे, जबकि पहले मार्च-अप्रैल 2026 का लक्ष्य था.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह देरी आवेदकों की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग और सुरक्षा जांच को गहन बनाने के कारण हुई है, जो राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन की नई नीति का हिस्सा है. इससे लाखों पेशेवर प्रभावित हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक भारतीय IT प्रोफेशनल्स शामिल हैं.
NASSCOM का अनुमान है कि करीब 2 लाख भारतीय प्रोफेशनल्स अनिश्चितता में जी रहे हैं. USCIS के आंकड़ों के मुताबिक FY 2026 के लिए 4.4 लाख से ज्यादा आवेदन लॉटरी में चुने गए लेकिन वीजा अप्रूवल के इंटरव्यू को पोस्टपोन किए जाने से कई अपनी नौकरियां खो चुके हैं.
लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रही अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक सुबह ठीक 10:30 बजे शुरू हुई थी. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद थे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अध्यक्षता की थी, वहीं बैठक में SIR, पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव के साथ 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ में कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई थी.
दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) के विदेश मंत्री सोमवार को मलेशिया की राजधानी कुआलाम्पुर में आपात बैठक करेंगे. बैठक में थाइलैंड-कंबोडिया के बीच युद्धविराम को फिर से लागू करने पर चर्चा होगी. दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी युद्ध की समाप्ति के लिए आपसी संवाद के लिए तैयार हैं. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच इस महीने की 7 तारीख को फिर से सीमा पर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें थाईलैंड में कम से कम 21 और कंबोडिया में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों स्थानीय निवासी विस्थापित हो चुके हैं और क्षेत्र में तनाव चरम पर है.
प्रधानमंत्री मोदी असम के दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. वे असम की राजधानी गुवाहाटी में पहुंच गए हैं, जहां वे 11000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिनाल्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने पहले घर का दरवाजा तोड़ा, फिर युवक को बाहर खींचकर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया. बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी पर भी आरोपी ने हमला कर दिया.
पूर्वीदीन खेड़ा निवासी शिव प्रकाश (26) मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. मृतक की पत्नी सविता के अनुसार, घर से लगभग 200 मीटर दूर रहने वाला सतीश लंबे समय से उनसे रंजिश रखता था, जिसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की जा चुकी थी, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया था.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृहमंत्री रिटायर्ड जनरल जेहांगीर आलम चौधरी पर गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम की तलवार लटक रही है. उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद हादी की इंकलाब मंच के प्रमुख नेता और हादी के सहयोगी रहे अब्दुल्ला ने कहा है कि सप्ताहभर पहले हादी की हत्या के किए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयासों पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आ जानी चाहिए, वर्ना उन्हें इस्तीफा देना होगा. इधर हादी के समर्थक छात्रों ने ढाका यूनिवर्सिटी के बंगबंधु हॉल का नाम बदलकर अब उस पर शहीद उस्मान हादी हाल के नाम का साइनबोर्ड लगा दिया है.
बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हिंदू युवक दीपू चंद्र दास के 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे, वहीं पुलिस जांच में दीपू के खिलाफ ईश निंदा का कोई सबूत नहीं मिला. दीपू की हत्या के लगभग 48 घंटे बाद बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि दीपू के खिलाफ किसी भी अपवित्र कृत्य का कोई सबूत नहीं मिला है. RAB अधिकारियों की इस जांच के बाद भीड़ हिंसा को लेकर सरकार के रवैये पर गंभीर सवाल उठ रह हैं. इस हत्या ने एक बार साफ किया है कि मोहम्मद युनूस अल्पसंख्यकों की हत्या करने वाले कट्टरपंथी गुटों को संरक्षण देकर अपनी कुर्सी बचा रहे हैं.
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 32 वर्षीय नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. वेदांतनगर पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(1) के तहत अपराध क्रमांक 221/2025 दर्ज किया है. पीड़िता सिग्मा हॉस्पिटल में नर्स है और बालाजीनगर इलाके में किराये के मकान में रहती है. 18 दिसंबर को केस दर्ज हुआ.
शिकायत के अनुसार, 17 दिसंबर की रात करीब 11 बजे से 18 दिसंबर की तड़के 3 बजे के बीच ग्रेट पंजाब होटल, रेलवे स्टेशन रोड पर आरोपियों ने आपसी साजिश के तहत पीड़िता को बीयर पिलाई और जबरदस्ती बारी-बारी से शारीरिक संबंध बनाए. आरोपियों की पहचान किरण राठोड, घनश्याम राठोड (निवासी न्यू शांतिनिकेतन कॉलोनी, गारखेडा) और ऋषिकेश चव्हाण के रूप में हुई हैण. तीसरे आरोपी का पूरा नाम अभी स्पष्ट नहीं है।
आज उत्तर प्रदेश में BJP की बड़ी बैठक होगी, जो सरकार और संगठन की बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी और यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री धर्मपाल भी शामिल होंगे. यह बैठक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. इसमें एसआईआर समेत कई अभियानों को लेकर चर्चा होगी. बैठक में सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों के अलावा संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है और आज वे डिब्रूगढ़ जिले में 10600 करोड़ रुपये की लागत वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया यूरिया प्लांट की नींव रखेंगे. ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्प लिमिटेड (BVFCL) के मौजूदा परिसर में नए फर्टिलाइजर यूनिट की आधारशिला रखेंगे. भूमि पूजन के बाद मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार जिले में भूकंप आया है, हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है, लेकिन झटके जोरदार तरीके से लगे हैं, क्योंकि भूकंप की गहराई सिर्फ 8 किलोमीटर दर्ज हुई. नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र खुजदार से करीब 70 किलोमीटर पश्चिम दिशा में मिला है. वहीं जिन इलाकों में भूकंप के झटके सबसे ज्यादा लगे, वहां के लोगों में दहशत फैली हुई है.
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in