Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: किश्तवाड़ के डूल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू – State Mirror Hindi

Updated on: 10 Aug 2025 9:48 AM IST
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 10 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Uttarkashi, Uttarakhand | The District Magistrate is constantly taking stock of the assurance of all the necessary arrangements, including electricity, water, road, and network connectivity in Dharali Harshil. People evacuated from the disaster-affected areas are being kept in… pic.twitter.com/UhTipgZoe6
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालकर धराली और हर्षिल स्थित राहत शिविरों में रखा गया है. यहां उन्हें भोजन, पानी और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
जिलाधिकारी लगातार बिजली, पानी, सड़क और नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा ले रहे हैं, ताकि राहत शिविरों में ठहरे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी और सहायता कार्य तेज कर दिए हैं.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डूल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
सूत्रों के मुताबिक, इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. ऑपरेशन जारी है और किसी भी आतंकी के बच निकलने की संभावना को खत्म करने के लिए कड़े घेराबंदी की गई है.
महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार रात को कोराडी स्थित महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान के निर्माणाधीन गेट का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इस हादसे में करीब 16 मजदूर घायल हो गए. घटना रात 8:00 से 8:15 बजे के बीच खापरखेड़ा-कोराडी मंदिर मार्ग पर हुई. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुणे की 5वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कृपाल मुले के अनुसार, टीम के पहुंचने तक ढांचा पूरी तरह ढह चुका था.
इंस्पेक्टर मुले ने बताया कि यहां काम कर रहे सभी लोग घायल मिले, लेकिन किसी की जान नहीं गई. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और किसी के मलबे में फंसे होने की आशंका नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मलबा हटाने के बाद ही स्थिति की पूरी पुष्टि की जा सकेगी.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के दन्नाहार क्षेत्र में लखनऊ से जयपुर जा रही एक तेज रफ्तार बस पलट गई. एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
हादसे में एक 35 वर्षीय महिला को गंभीर चोटें आने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है.
Powered by Blink CMS

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News