Updated on:
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 10 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
#WATCH | Indore, MP: RSS chief Mohan Bhagwat says, “Society needs healthcare which is accessible. So, it should be available at multiple locations. Commercialisation causes centralisation too. This is an era of corporatisation, so education hubs come up…Earlier, there used to… pic.twitter.com/99ITeC2S8J
मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि समाज को ऐसा स्वास्थ्य तंत्र चाहिए, जो सभी के लिए सुलभ और आसानी से उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं एक ही जगह केंद्रित न होकर कई स्थानों पर उपलब्ध होनी चाहिए, क्योंकि व्यवसायीकरण से केंद्रीकरण बढ़ जाता है. भागवत ने कहा, “यह कॉरपोरेटाइजेशन का दौर है, इसलिए शिक्षा हब भी कुछ चुनिंदा जगहों पर विकसित हो गए हैं. पहले हर प्रांत में करीब 70,000 शिक्षा केंद्र होते थे, जहां सभी वर्गों के लोग अपने बच्चों को पढ़ाने भेजते थे, लेकिन अब केंद्रीकरण के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता है. यही स्थिति स्वास्थ्य सेवाओं की भी है.” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आज भी शहरों का रुख करना पड़ता है. दिल्ली में कैंसर इलाज के लिए सिर्फ 8-10 शहरों में ही सुविधाएं हैं, जिससे इलाज के साथ-साथ रहने और यात्रा का खर्च भी बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती और सुलभ हों.” भागवत ने समाधान बताते हुए कहा कि इसका मूल उपाय ‘सेवा भाव’ के साथ काम करना है, न कि केवल व्यवसायिक दृष्टिकोण से…
#WATCH | Poonch, Jammu & Kashmir: Swami Vishavaatma Nand Saraswati says, “We reached Dashnami Akhara, and the Chhari was again kept back in its place. Best wishes to all the people of the nation on this occasion…” https://t.co/nOvbH5wbLG pic.twitter.com/EwfoAXUtqF
रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद छड़ी मुबारक बाबा अमरनाथ चट्टानी तीर्थस्थल, मंडी मंदिर से दशनामी अखाड़े में लौटी. पुंछ ज़िला प्रशासन और दशनामी अखाड़ा पुंछ में स्थानीय लोगों द्वारा छड़ी मुबारक का स्वागत किया गया. इस मौके पर स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती ने कहा, “हम दशनामी अखाड़े पहुंचे और छड़ी को पुनः अपने स्थान पर रख दिया गया. इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं.”
भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे. पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में अभ्यास करने के लिए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है. रक्षा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
#WATCH | Delhi: On IAF chief’s presentation on Operation Sindoor, senior Congress leader Rashid Alvi says, “…But even the IAF chief has not clarified whether our fighter jets were shot down, whether our Rafele were shot down…If you do not respond, it causes doubts. So,… pic.twitter.com/QVObBxO45L
ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख के प्रेजेंटेशन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, ” वायुसेना प्रमुख ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या हमारे लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे, क्या हमारे राफेल मार गिराए गए थे… अगर आप जवाब नहीं देते हैं, तो यह संदेह पैदा करता है. इसलिए सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए… दुनिया भर के अखबार इसकी रिपोर्ट कर रहे हैं… हमें अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है. हमें उन पर गर्व है… अगर हमारे वायुसेना प्रमुख ये सब कह रहे हैं, तो पूरा देश उन पर भरोसा करता है. लेकिन वायुसेना प्रमुख ने भी यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या हमारे लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे, क्या हमारे राफेल मार गिराए गए थे… अगर आप जवाब नहीं देते हैं, तो यह संदेह पैदा करता है. इसलिए सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए… दुनिया भर के अखबार इसकी रिपोर्ट कर रहे हैं…”
हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई.
Hazaribagh, Jharkhand: Union Minister Chirag Paswan says, “When my father Ram Vilas Paswan became a MP in 1977, he worked tirelessly day and night to develop his region Hajipur… Many of his dreams remain unfulfilled. The heights he wished to see Hajipur and Bihar reach are… pic.twitter.com/xsIzjnW0vL
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “जब मेरे पिता रामविलास पासवान 1977 में सांसद बने, तो उन्होंने अपने क्षेत्र हाजीपुर के विकास के लिए दिन-रात अथक परिश्रम किया… उनके कई सपने अभी भी अधूरे हैं. हाजीपुर और बिहार को जिन ऊंचाइयों पर वे देखना चाहते थे, वे अभी भी प्रगति पर हैं. उनके बेटे होने के नाते, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने पिता के हर सपने को पूरा करूं और अधूरे सपनों को पूरा करूं. मैं इस सपने को पूरी लगन से आगे बढ़ा रहा हूं…”
Nagpur, Maharashtra: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s accusations against the Election Commission, Minister Chandrashekhar Bawankule says, “If I speak in favor of the Election Commission, people call me its lawyer. But the truth is the Commission has repeatedly answered every… pic.twitter.com/C1H8Y2ffNW
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “अगर मैं चुनाव आयोग के पक्ष में बोलता हूँ, तो लोग मुझे आयोग का वकील कहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आयोग ने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए हर सवाल का बार-बार जवाब दिया है. पूरे देश ने यह देखा है, फिर भी राहुल गांधी बचकानी हरकतें कर रहे हैं…”
#WATCH | Hajipur, Bihar | On RJD leader Tejashwi Yadav claiming that Bihar Deputy CM Vijay Sinha has two EPIC numbers, Union Minister Chirag Paswan says, “…If this kind of issue has come forward, the Election Commission of India will do an investigation into it. Rahul Gandhi… pic.twitter.com/tNzbK1R9UQ
RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर होने का दावा करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “अगर इस तरह का मामला सामने आया है, तो भारत निर्वाचन आयोग (ECI) इसकी जांच करेगा. राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपनी सरकार पर सवाल उठाए, और वह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार एक धोखाधड़ी करने वाली सरकार है, जो फर्जी वोटरों से चुनी गई है… जहां-जहां ये चुनाव जीतते हैं, वहां ECI और EVM सही होते हैं… लेकिन संसद को चलने नहीं देते…”
Office of the Chief Electoral Officer, Karnataka gives Lok Sabha LoP Notice for providing documents to inquire into allegations made in his Press Conference in New Delhi on 07.08.2025.”You are kindly requested to provide the relevant documents on the basis of which you have… pic.twitter.com/Vtl8BfJdbb
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 7 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में हुई उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है. इसमें कहा गया है, “आपसे अनुरोध है कि आप ऐसे सभी दस्तावेज उपलब्ध कराएं, जिनके आधार पर आपने यह निष्कर्ष निकाला कि शकुन रानी या किसी अन्य व्यक्ति ने दो बार वोट डाला है, ताकि इस कार्यालय द्वारा विस्तृत जांच की जा सके.” मतलब, चुनाव आयोग ने अब विपक्ष के नेता से सबूत मांगे हैं, ताकि डबल वोटिंग के आरोपों की आधिकारिक जांच हो सके.
Ask ChatGPT
#WATCH | Srinagar, J&K: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s allegations on the EC, Congress leader Pawan Khera says, “People are very concerned about this right now. People are concerned that their vote, their right is being snatched. This is being discussed across the world. When a… pic.twitter.com/PW7ggu1ivL
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “लोग इस समय बहुत चिंतित हैं. लोग चिंतित हैं कि उनका वोट, उनका अधिकार छीना जा रहा है. इस पर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. जब किसी मामले पर पूरी दुनिया में चर्चा होती है, तो पीएम मोदी डर जाते हैं. वह दुनिया के सामने सिर्फ अपनी छवि को लेकर डरते हैं, और किसी चीज को लेकर नहीं.”
Powered by Blink CMS