Updated on:
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 31 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
#WATCH | Mumbai | Actor Manoj Bajpayee says, “OTT came as a blessing to me… It immediately consumed the actors who were struggling to get a break in the movies… OTT was a blessing for talent…” pic.twitter.com/S1c0pX5QAP
अभिनेता मनोज बाजपेयी कहते हैं, “ओटीटी मेरे लिए एक वरदान की तरह आया… इसने उन अभिनेताओं को तुरंत आकर्षित किया जो फिल्मों में ब्रेक पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे… ओटीटी प्रतिभा के लिए एक वरदान था…”
#WATCH | Tianjin, China: On cross-border terrorism, Foreign Secretary Vikram Misri says, “Cross-border terrorism was mentioned by the Prime Minister as a priority. He did underline the fact that this is something that impacts both India and China, and that it’s important,… pic.twitter.com/W8jMWeZJ8J
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक में सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने विशेष ब्रीफिंग में बताया कि पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि सीमा पार आतंकवाद का असर भारत और चीन दोनों पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए दोनों देशों का एक-दूसरे का सहयोग करना बेहद जरूरी है.
#WATCH | Tawang, Arunachal Pradesh | The Indian Army conducted ‘Exercise Yudh Kaushal 3’ in the Eastern Himalayas in the Kameng region. The exercise was witnessed by the General Officer Commanding, Gajraj Corps. The programme also witnessed the operational debut of the newly… pic.twitter.com/EXGk8EfMG8
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना ने पूर्वी हिमालय के कामेंग क्षेत्र में ‘युद्ध कौशल 3’ अभ्यास का आयोजन किया. इस अभ्यास के साक्षी गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग भी थे. इस कार्यक्रम में नवगठित ASHNI प्लाटूनों का परिचालन पदार्पण भी हुआ.
#WATCH | Patna, Bihar | On ‘Voter Adhikar Yatra’, senior Congress leader Digvijaya Singh says, “… We have always demanded elections on ballot paper… It is our right that the VVPAT slip be given in our hands and we will drop it in the ballot box… Our rights are not being… pic.twitter.com/DXDxHHSDnN
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा, “हम हमेशा से चुनाव कागज़ और बैलेट पेपर पर कराने की मांग करते रहे हैं. हमारा अधिकार है कि वीवीपैट स्लिप हमारे हाथ में मिले और हम उसे बैलेट बॉक्स में डालें. हमारे अधिकारों का ध्यान निर्वाचन आयोग नहीं रख रहा है.” प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ बिहार में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है उसके फोटो बीजेपी नेताओं के साथ हैं. बीजेपी झूठी अफवाह फैलाने में माहिर है.। कांग्रेस की कोई भी नेतृत्व इस तरह की हरकत नहीं कर रही है.”
Chief Electoral Officer, Bihar, said in a press release, “The District Congress Committee Presidents of the Indian National Congress have written letters to the District Election Officers in the last 1-2 days to delete the names of about 89 lakh people from the voter list of… pic.twitter.com/zwJ4LwecyP
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस रिलीज में बताया, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने पिछले 1-2 दिनों में बिहार के मतदाता सूची से लगभग 89 लाख लोगों के नाम हटाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखे हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों द्वारा उठाए गए आपत्तियां निर्धारित फॉर्मेट में नहीं हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी इन आपत्तियों को संबंधित मतदाता पंजीकरण अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए भेज रहे हैं.”
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP leaders in Kanpur, including Mayor Pramila Pandey, protest over derogatory remarks against PM Narendra Modi and his late mother at a Mahagathbandhan event in Darbhanga, Bihar.Mayor Pramila Pandey says, “Mother of the PM of the country was verbally… pic.twitter.com/zc0P67NjGJ
बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मेयर प्रमिला पांडे ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री की मां को इन चोरों ने गाली दी. उन्होंने एक मां का अपमान किया है. हम इसके खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं.”
#WATCH | Tonk, Rajasthan | Congress leader Sachin Pilot says, “… When a person used abusive language about the Prime Minister, we all condemned him. That person is neither from our party nor from the alliance… But resorting to violence is not right, especially where Mahatma… pic.twitter.com/F9cbWESzhx
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के टोंक में कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहने वाले व्यक्ति की सभी ने निंदा की है, लेकिन वह न तो कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है और न ही गठबंधन का हिस्सा है. पायलट ने आरोप लगाया कि हिंसा का सहारा लेना बिल्कुल गलत है, खासकर उस जगह पर जहां महात्मा गांधी के कदम पड़े थे. वहां बीजेपी के लोग पत्थरबाज़ी कर रहे थे और पुलिस चुपचाप खड़ी रही. किसी को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि हिंसा के जरिए विपक्ष की आवाज़ दबाई जा सकती है.”
#WATCH | Mumbai: On GDP growth, Union Minister Piyush Goyal says, “I think that once again the negative thinking of leaders like Rahul Gandhi has been proved wrong by India. Rahul Gandhi says that India’s economy is a dead economy and the hardworking 140 crore Indians have once… pic.twitter.com/CnsRSZq2zq
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की GDP ग्रोथ ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नकारात्मक सोच को गलत साबित कर दिया है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत है, लेकिन 140 करोड़ मेहनती भारतीयों ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. गरीबी उन्मूलन का काम तेज़ी से हो रहा है और 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने रखा है, उसे हम जरूर पूरा करेंगे.”
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, “I am a Bihari. It pains me that Bihar is not among the top states. Why are there no factories, no industries, no businesses here? Why is Bihar the poorest? Why is unemployment the highest here? I just want a chance to work… pic.twitter.com/5T8A23lz9x
तेजस्वी यादव ने पटना में कहा, “मैं बिहारी हूं. मुझे तकलीफ़ होती है कि बिहार आज भी टॉप राज्यों में नहीं है. यहां न फैक्ट्री है, न इंडस्ट्री, न बिज़नेस. आखिर क्यों बिहार सबसे गरीब और सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी वाला राज्य बना हुआ है? मैं सिर्फ़ इतना चाहता हूं कि मुझे बिहार को आगे ले जाने का एक मौका मिले.”
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, “… There is no democracy left in the BJP. It is now a monarchy. Whatever two people in Delhi decide, that’s what happens… You have not seen many BJP workers getting a place in the organisation, but sons-in-law have… pic.twitter.com/7zMrrtCjpT
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा में अब लोकतंत्र नहीं बचा है, बल्कि यह एक तरह की तानाशाही और राजशाही में बदल चुकी है. तेजस्वी के अनुसार, दिल्ली में बैठे सिर्फ दो लोग जो भी तय करते हैं, वही पूरे संगठन पर लागू होता है. तेजस्वी ने बीजेपी पर संगठन में परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी में कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिल रही, लेकिन दामादों को ज़रूर स्थान मिल जाता है और यही लोग हम पर वंशवाद का आरोप लगाते हैं.”
Powered by Blink CMS