Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बेंगलुरु में पीएम मोदी ने किया मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन – State Mirror Hindi

Updated on: 10 Aug 2025 1:04 PM IST
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 10 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
#WATCH | Karnataka | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Yellow line from RV Road (Ragigudda) to Bommasandra of the Bangalore Metro Phase-2 project, having a route length of over 19 km with 16 stations worth around Rs 7,160 crore.(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/HfYQrIzUG9
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के चरण-2 परियोजना की येलो लाइन का उद्घाटन किया, जो आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक फैली हुई है. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें कुल 16 स्टेशन शामिल हैं.
इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है. येलो लाइन के शुरू होने से बेंगलुरु के यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर, तेज और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी.
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav’s allegations against him, Bihar’s Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha says, “Earlier, my entire family’s name was listed in Patna. In April 2024, I applied to add my name to the Lakhisarai Assembly. I also filled out a form… https://t.co/RTXpks8GG5 pic.twitter.com/CENx9Q56fF
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ लगाए गए वोटर कार्ड विवाद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अप्रैल 2024 में अपना नाम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में जोड़ने के लिए आवेदन दिया था और पटना की लिस्ट से हटाने का भी फॉर्म भरकर BLO को सौंपा था। उनके पास इसके दोनों दस्तावेज भी मौजूद हैं.
सिन्हा ने कहा कि उनका वोट केवल एक जगह से है और पिछले चुनावों में भी उन्होंने लखीसराय से ही मतदान किया था. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का यह आचरण राजनीति के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार और पूरे देश को यह पता है कि जंगल राज के राजकुमार किस तरह दूसरों को बदनाम करने का खेल खेलते हैं और ऐसे झूठे आरोप लगाकर राजनीति को गंदा करते हैं. तेजस्वी को माफी मांगनी चाहिए.
Nagpur, Maharashtra: CM Devendra Fadnavis says, “The train parallel to the Samruddhi Express, we want it to be a high-speed train running at a speed of 250-300 kilometers per hour. For this, the Railway Ministry had earlier conducted a trial between Mumbai and Nagpur, but at that… pic.twitter.com/LNqS4hRcmG
महाराष्ट्र के नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि समृद्धि एक्सप्रेस के समानांतर एक हाई-स्पीड ट्रेन चलाने की योजना है, जो 250-300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने पहले मुंबई और नागपुर के बीच ट्रायल भी किया था, लेकिन उस समय समृद्धि एक्सप्रेस परिचालन में नहीं थी.
फड़नवीस ने बताया कि अब जब समृद्धि एक्सप्रेस विकसित हो रही है, तो इस ट्रायल को समृद्धि परियोजना के साथ जोड़ा जाएगा. इससे यात्रियों को तेज और बेहतर सेवाएं मिलने की उम्मीद है और महाराष्ट्र की आधुनिक रेलवे नेटवर्क की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा.
#WATCH | Raisen: On the groundbreaking ceremony of the Rail Coach Factory in Madhya Pradesh, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, “Many thanks to the Government of India and the Defence Minister. This plant, worth 1800 crore rupees, will be established, where work such as… pic.twitter.com/CRw0OrRWQ5
रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री के भूमिपूजन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “भारत सरकार और रक्षा मंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद. 1800 करोड़ रुपये की लागत से यह संयंत्र स्थापित होगा, जहां मेट्रो, वंदे भारत और रेल कोच डिज़ाइनिंग जैसे कार्य होंगे. यह परियोजना प्रदेश के लिए बड़ी सौगात है और इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा.”
चौहान ने इसे औद्योगिक विकास की दिशा में अहम कदम बताते हुए कहा कि फैक्ट्री के निर्माण से न सिर्फ रोजगार सृजित होगा, बल्कि आधुनिक रेल निर्माण में मध्यप्रदेश की भागीदारी भी मजबूत होगी.
#WATCH | Deoghar, Jharkhand | BJP MP Nishikant Dubey says, “Lok Sabha LoP Rahul Gandhi wants to make this country Bangladesh. Given the way he has raised questions about the ECI, he must understand that the elections here will not be conducted through Bangladeshi voters…Rahul… pic.twitter.com/fmdqzqkjIp
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह देश को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. दुबे के मुताबिक, राहुल गांधी जिस तरह से चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यहां के चुनाव बांग्लादेशी वोटरों के जरिए नहीं होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को यह भी नहीं पता कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब चुनाव आयुक्त पीएमओ में बैठते थे.
दुबे ने आगे कहा कि राहुल गांधी उन विदेशी ताकतों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत नेतृत्व को नहीं चाहतीं. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के हालिया बयान पर उन्होंने कहा कि सेना राजनीतिक नहीं होती और उन्होंने जो कहा, वह बिल्कुल स्पष्ट था. इसके बाद राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
#WATCH | Karnataka: Prime Minister Narendra Modi flags off 3 Vande Bharat Express trains at KSR Railway Station in Bengaluru It includes trains from Bengaluru to Belagavi, Amritsar to Sri Mata Vaishno Devi Katra and Nagpur (Ajni) to Pune. (Source: DD) pic.twitter.com/MERsb4G9BC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, और नागपुर (अजनी) से पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेल सेवा का लाभ मिलेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इससे क्षेत्रीय संपर्क और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से जारी EPIC नंबर हैं. तेजस्वी के मुताबिक, एक वोटर कार्ड में उनकी उम्र 57 साल दर्ज है, जबकि दूसरे में 60 साल. उन्होंने दावा किया कि यह जानकारी चुनाव आयोग के ऑनलाइन एप्लीकेशन और नई वोटर लिस्ट जो सभी दलों के जिला अध्यक्षों को दी गई है, दोनों में मौजूद है.
तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अब इसमें कौन फ्रॉड कर रहा है, यह जनता को जानना चाहिए. उनके अनुसार, सिर्फ दो ही संभावनाएं हैं या तो चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया ही फ्रॉड है या फिर बिहार के डिप्टी सीएम फ्रॉड हैं.
#WATCH | Uttarakhand | The construction of the Bailey bridge is at its final stage and will be opened for transportation in a few hours. This bridge is being built as a replacement for the Limchigad bridge, which was washed away during the flash flood in Dharali, Uttarkashi,… pic.twitter.com/XUCGpcoRAV
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में लिंमचिगाड़ पुल के बह जाने के बाद परिवहन पूरी तरह बाधित हो गया था. अब उसकी जगह बनाए जा रहे बेेली ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है और इसे कुछ घंटों में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
यह पुल हाल ही में आई फ्लैश फ्लड में बह गए लिंमचिगाड़ पुल का विकल्प है, जिसकी वजह से इलाके के लोगों और राहत कार्यों में भारी दिक्कत आ रही थी. नए बेेली ब्रिज के शुरू होने से प्रभावित क्षेत्रों में आवाजाही और राहत सामग्री की आपूर्ति सुगम हो जाएगी.
उत्तराखंड में आपदा प्रभावित धराली और हरसिल क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य मौसम बिगड़ने के कारण प्रभावित हो गए हैं. खराब मौसम के चलते उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.
प्रशासन का कहना है कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हवाई परिचालन फिर से शुरू कर प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों तक राहत सामग्री और मदद पहुंचाई जाएगी. फिलहाल जमीनी मार्ग से ही राहत कार्य जारी है.
भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय है और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय।हक़मारी और *‘मतमारी’* से भाजपा लोकतंत्र को ख़त्म करने का जो षड्यंत्र रच रही है, हम सब मिलकर उसे कामयाब नहीं होने देंगे। जनता समझे: – भाजपा कुछ लोगों की मिलीभगत से कभी अपने समर्थक फ़र्ज़ी मतदाताओं… pic.twitter.com/JhcfqdqThz
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय है और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी हकमारी और मतमारी के जरिए लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रच रही है.
उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा और हम सब मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे. अखिलेश के इस बयान को बीजेपी के खिलाफ उनके आक्रामक चुनावी रुख के तौर पर देखा जा रहा है.
Powered by Blink CMS

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News