—विज्ञापन—
Aaj Ki Taaza Khabar in Hindi LIVE: आज 22 दिसंबर है और आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास आज से ही भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीजा विंडो शुरू करेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. वहीं आज 1984 के सिख विरोधी दंगा मामलों की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस आज मनरेगा का नाम VB-G Ram-G करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी. दूसरी ओर, आज अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की याचिकाओं पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगी. पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी आज से बूथ लेवल एजेंट्स के साथ मीटिंग करेंगी. इधर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और 13 अन्य के खिलाफ ED की चार्जशीट पर सुनवाई होगी.
इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
भारतीय आज से चीन के वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली में चीनी दूतावास आज से ऑनलाइन वीजा विंडो शुरू करने जा रहा है. बता दें कि भारत-चीन के बीच 5 साल बाद हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं, क्योंकि गलवान हिंसा के बाद भारत ने चीन के साथ संबंध तोड़ दिए थे और वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी थी, जो अब शुरू हो गई है और साथ ही ऑनलाइन वीजा सर्विस भी शुरू की गई है.
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in