—विज्ञापन—
Aaj ki taaza khabar LIVE: नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर अमेरिका के टैरिफ से जुड़ी है। विपक्ष सरकार से दोनों सदनों में जवाब मांग सकता है। अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। जोकि कल यानी 1 अगस्त से लागू होगा। वहीं सरकार ने कहा है कि राष्ट्र हित में जो भी कदम उठाए जाने चाहिए वे कदम उठाए जाएंगे। ट्रंप ने देर रात ब्राजील पर 50 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। उधर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर है। रक्षाबंधन के बाद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार में जनसभाएं करेंगे। इंडिया गठबंधन के नेता बिहार के सभी जिलों में रैलियां संबोधित करेंगे। देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपियों को एनआईए कोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कांग्रेस ने मिलीभगत करके इस घटना को ‘भगवा आतंकवाद’ कहा। विस्फोट में मरने वालों को न्याय नहीं मिला, आतंकवादी पकड़े नहीं गए और साधु समाज को पूरी तरह से बदनाम करने की कोशिश की गई। यह फैसला कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है। आतंकवादियों के मरने पर कांग्रेस आंसू बहाती है। झूठे आरोप लगाकर उन्होंने न केवल सात लोगों पर आरोप लगाए, बल्कि उन्हें प्रताड़ित करके उनसे एक ऐसा अपराध कबूल करवाया जो उन्होंने किया ही नहीं।
#watch | Delhi | On NIA Court acquits all accused in 2008 Malegaon blast case, including Sadhvi Pragya, Sadhvi Niranjan Jyoti says, "Congress connived and called this incident 'saffron terrorism'. Those who died in the blast did not get justice, the terrorists were not caught,… pic.twitter.com/Tkt8uMfei8
— ANI (@ANI) July 31, 2025
#watch | Delhi | On NIA Court acquits all accused in 2008 Malegaon blast case, including Sadhvi Pragya, Sadhvi Niranjan Jyoti says, "Congress connived and called this incident 'saffron terrorism'. Those who died in the blast did not get justice, the terrorists were not caught,… pic.twitter.com/Tkt8uMfei8
प्रधानमंत्री मोदी ने UAE के प्रेसिडेंट शेख जायद अल नाहयान से फोन पर बातचीत की है। दोनों के बीच कई विषयों पर बातचीत की है। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत के इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को धन्यवाद कहा है।
शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया है कि विक्रम मजीठिया के ऊपर अमृतसर में एक और मामल दर्ज किया गया है। शिरोमणि अकाली दल के नेता का कहना है कि पंजाब विजिलेंस के काम में विघ्न डालने का मामला दर्ज किया गया है।
1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को गुरुवार को संजय अरोड़ा के रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 31 जुलाई को उन्होंने कार्यभार संभाला है। एसबीके सिंह वर्तमान में होमगार्ड के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।
अब्बास अंसारी हेट स्पीच मामले को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगली सुनवाई के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि अब्बास अंसारी की विधायकी रहेगी या जाएगी।
मालेगांव विस्फोट मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एक बहुत ही ऐतिहासिक दिन है हिन्दू आतंकवाद को जबरन थोपने का जो कांग्रेस पार्टी की साजिश थी वो आज धराशाई हो गई है। कर्नल पुरोहित को फंसाया गया उनके घर से आरडीएक्स बरामद किया ऐसा कहा गया । प्रज्ञा ठाकुर को फंसाया गया और टॉर्चर किया गया। ये शुद्ध वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए कांग्रेस पार्टी की साजिश थी। आप सच्चाई को बहुत दिन तक छुपा नहीं सकते हैं।
राजधानी पटना के व्यस्ततम इनकम टैक्स चौराहे पर आज अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब चलती हुई एक पुलिस की गाड़ी में आग लग गई। घटना दोपहर के समय की है जब ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था, तभी पुलिस की एक वाहन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में उसमें भयंकर आग लग गई। गाड़ी में आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में वह जलकर खाक होने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा मालेगांव ब्लास्ट पर आया अदालत का फैसला, फैसला तो है लेकिन न्याय नहीं है। उन्होंने कहा भगवा आतंकवाद का शब्द दरअसल आरके सिंह ने तत्कालीन गृह सचिव के तौर पर गढ़ा था जिसके लिए उन्हें मोदी सरकार में 10 साल मंत्री बनाकर रखा।
साल 2008 में मालेगांव धमाकों के वक्त केंद्र सरकार में मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल ने न्यूज़ 24 से बात की | पटेल ने कहा अदालत का फैसला हर हाल में स्वीकार्य है | उसे वक्त का संदर्भ अलग था और भगवा आतंकवाद तो एक शब्द मात्र है।
सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा कि संसद को, विधायकों की अयोग्यता (disqualification) के मामलों में निर्णय लेने की मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा करनी चाहिए, क्योंकि कई बार विधानसभा अध्यक्ष इन मामलों में जानबूझकर देरी करते हैं जिससे दलबदलू विधायकों के खिलाफ कार्रवाई बेअसर हो जाती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई है कि विधानसभा अध्यक्ष और स्पीकर अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने में अत्यधिक देरी करते हैं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं कमजोर होती हैं और दलबदल को बढ़ावा मिलता है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में इंडिया ब्लॉक के सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी, सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक एफ-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि अभी नेवी और सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल फायर बिग्रेड के अधिकारी आग बुझाने में जुटे हैं।
लद्दाख से लगे इंडिया-चाइना बॉर्डर पर आज सुबह लैंड स्लाइडिंग हुआ। इसमें पठानकोट के रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल भानुप्रताप सिंह शहीद हो गए। भानुप्रताप सिंह के परिवार में पत्नी, डेढ़ साल का बेटा और माता-पिता हैं। सेना ने बताया कि कल उनकी पार्थिव देह पठानकोट के अबरोल नगर स्थित उनके निवास स्थान पहुंचेगी।
ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर स्थित पेपर मार्केट में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है। मृतक युवक का नाम विकास है वह अपने दोस्तों के साथ पेपर मार्केट में पार्टी कर रहा था इस दौरान दूसरे गुट के कुछ युवक वहां पर आए और मारपीट करने लगे इस दौरान विकास को एक युवक ने चाकू घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
केरल पुलिस के पीआरओ ने बताया कि रैपर हीरादास मुरली, जिन्हें वेदान के नाम से जाना जाता है के खिलाफ एक युवा डॉक्टर द्वारा अगस्त 2021 से मार्च 2023 तक कई बार शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।
फ्रांस और ब्रिटेन के बाद अब कनाडा ने भी फिलिस्तीन को मान्यता देने का ऐलान किया है। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि वे सितंबर में होने वाली यूएन मीटिंग में फिलिस्तीन को मान्यता दे देंगे। ऐसे में ये इजराइल और अमेरिका के लिए एक बड़ा झटका है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के पंडोह में दोबारा बंद हो गया है। सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं। वहीं मनाली में बारिश के कारण रात को नेहरू कुंड का जलस्तर बढ़ गया। इससे लोग रातभर डर के साए में रहे। मनाली के आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के बाद ब्यास का जलस्तर भी बढ़ गया है।
अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को कहा कि वे कैलिफोर्निया के गवर्नर पद के लिए होने वाले चुनाव नहीं लड़ेंगी। ऐेस में कयास लग रहे हैं कि हैरिस 2028 में एक बार फिर डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती है।
अमेरिका ने भारत की 7 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। ये सभी कंपनियां ईरान के साथ तेल के व्यापार में शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका ने कुल 20 कपंनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इनमें से 7 भारत की भी हैं।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in