Aaj Ki Taza Khabar: ट्रंप टैरिफ पर कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा, अमित शाह सीतामढ़ी में करेंगे सीता मंदिर का उद्घाटन – Zee News

Breaking News in Hindi Live​: मानसून सत्र से लेकर पीएम मोदी और कैबिनेट बैठक की ब्रेकिंग न्यूज के साथ-साथ देश की हर खबर से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ..
Trending Photos
आज की ताजा खबर | हिंदी न्यूज 8 अगस्त 2025
मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की ओर से बढ़ाए गए टैरिफ के असर पर उच्चस्तरीय कैबिनेट बैठक करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम में जनक मंदिर के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे. कांग्रेस यूपी के काकोरी से जय हिंद यात्रा शुरू करेगी और राहुल गांधी बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. अमृतसर में अकाली दल अमृतसर प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान और दल खालसा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर सुनवाई होगी. यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले फाजिल और कामिल छात्रों की डिग्री को लेकर भी याचिका पर सुनवाई होगी. बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन को लेकर भी अहम सुनवाई होनी है जिसमें कोर्ट मंदिर के फंड से कॉरिडोर निर्माण की अनुमति देने वाले आदेश पर पुनर्विचार कर सकता है. मोहाली कोर्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत और बैरक को लेकर सुनवाई होगी. शिमला के संजौली मस्जिद केस की सुनवाई शुक्रवार को जिला अदालत में होगी. देश की हर खबर के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Live Parliament Session: मानसून सत्र का 15वां दिन
संसद के मानसून सत्र का आज 15वां दिन है. SIR के मुद्दे पर विपक्ष के लगातार विरोध के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अबतक लगभग ठप रही है. गुरुवार को हंगामे के बीच राज्यसभा ने कोस्टल शिपिंग बिल 2025 पारित कर दिया. यह बिल पहले ही लोकसभा से पारित हो चुका है. वहीं लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन बिल को संयुक्त संसदीय समिति JPC को भेजने पर कोई फैसला नहीं हो सका. विपक्ष इन दोनों बिलों को JPC को भेजने की मांग कर रहा है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने बिहार SIR पर चर्चा के लिए उपसभापति को पत्र लिखा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कोर्ट में लंबित मामलों पर चर्चा संसद नियमों के तहत संभव नहीं है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.
 
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News