Aaj Ki Taza Khabar: तेजस्वी यादव के बयानों का कोई मतलब नहीं, बिहार में सरकार कभी नहीं बनेगी… बीजेपी – Zee News

आज की ताजा खबर 30 जून 2025: बिहार की राजधानी पटना में वक्फ कानून के खिलाफ रविवार को आयोजित एक जनसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वक्फ कानून को ‘कूड़ेदान में फेंक देंगे’. उनके इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने सोमवार को तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए इसे मुसलमानों को गुमराह करने वाला बताया.
Trending Photos
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Updates: हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश के लिए आईएमडी का रेड अलर्ट है. 30 जून को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और हमीरपुर, शिमला और कुल्लू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

शिमला में लगातार बारिश
शिमला में रविवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश ने आम जनजीवन पर सीधा असर डाला है. खास तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बारिश की वजह से पूरा शहर धुंध की चपेट में आया है. धुंध की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. आने वाले घंटों में भी शिमला में इसी तरह बारिश होते रहने का अनुमान है.

3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा 
3 जुलाई से शुरू होने वाली बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से पहला जत्था 2 जुलाई को रवाना होगा. इससे पहले देश के अलग अलग जगहों से श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो चुके हैं. Current registration करवाने के लिए टोकन लेने के लिए श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालुओं में बाबा के दर्शनों के लिए भारी उत्साह है. पहलगाम हमले के बावजूद  श्रद्धालुओं में किसी तरह का डर खौफ नहीं है. श्रद्धालु जल्द से जल्द दर्शन करने जाना चाहते हैं.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
 
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया प्लेन क्रैश के 15 दिन भी न बीते थे, टकरा गए 2 प्लेन; एक के विंग ने दूसरे की टेल को सलाद की तरह काट दिया
तेजस्वी यादव की सरकार कभी नहीं बनेगी, उनके बयानों का कोई मतलब नहीं : सुशील कुमार सिंह
Bihar Politics:
बिहार की राजधानी पटना में वक्फ कानून के खिलाफ रविवार को आयोजित एक जनसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वक्फ कानून को ‘कूड़ेदान में फेंक देंगे’. उनके इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने सोमवार को तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए इसे मुसलमानों को गुमराह करने वाला बताया. सुशील कुमार सिंह ने कहा कि राजद का यह एजेंडा रहा है. वे केवल सांप्रदायिक लहजे में बात करते हैं और स्वाभाविक रूप से शरिया कानून की बात करेंगे. उनके लिए हिंदू मायने नहीं रखते – उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता मुसलमान हैं. अफसोस की बात है कि उन्होंने नए वक्फ कानून का अध्ययन भी नहीं किया है.
बांग्लादेश में आईसीटी ट्रिब्यूनल ने 26 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया
Bangladesh News: बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (आईसीटी) ने जुलाई 2024 में हुए छात्र विरोध प्रदर्शन के दौरान एक छात्र की हत्या के मामले में सोमवार को 26 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इन लोगों में बेगम रोकेया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हसीबुर राशिद भी शामिल हैं. तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल की अध्यक्षता न्यायमूर्ति मोहम्मद नजरुल इस्लाम चौधरी ने की. ट्रिब्यूनल ने बेगम रोकेया विश्वविद्यालय के छात्र अबू सईद की हत्या मामले में 30 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करते हुए यह आदेश पारित किया.
सीरिया और लेबनान से राजनयिक संबंधों के लिए तैयार, गोलान हाइट्स नहीं छोड़ेंगे : इजरायल
Israel News: इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने सोमवार को कहा कि उनका देश सीरिया और लेबनान के साथ आधिकारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए इच्छुक है, लेकिन किसी भी संभावित शांति समझौते के तहत गोलान हाइट्स से पीछे हटने का कोई इरादा नहीं है. इजरायल का सीरिया और लेबनान के साथ आधिकारिक रूप से कोई राजनयिक संबंध नहीं है और 1948 में इजरायल की स्थापना के बाद से इन तीनों देशों के बीच शत्रुता की स्थिति बनी हुई है.
 
अमरनाथ यात्रा से पहले सेना घुसपैठ को किया नाकाम
Jammu And Kashmir News:
अमरनाथ यात्रा से पहले घुसपैठ को नाकाम किया गया है. भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद की घुसपैठ की साजिश को विफल कर दिया. सेना ने एक दबोच लिया है.
 
महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के पहले भारी हंगामा, विपक्ष ने नारेबाजी की
Maharashtra Assembly Monsoon Session: 
महाराष्ट्र में मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा है. विधानमंडल में मानसून सत्र के पहले दिन की शुरुआत प्रमुख राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति में हुई. बारी-बारी से लगभग विधायकों ने विधानमंडल पहुंचकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उसके बाद हंगामे के बीच मानसून सत्र का आगाज हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने पहले दिन अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की. महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने विधान भवन की सीढ़ियों पर धरना दिया. विपक्ष ने झांझ मंजीरा लेकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. पोस्टर लेकर उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि वह मराठी भाषा का अपमान कर रही है.
तिरुपति से लौट रहे श्रद्धालु भीषण हादसे के शिकार, 3 की मौत, 9  की हालत गंभीर
Karnataka Accident: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर के रहने वाले 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये लोग थिम्मप्पा मंदिर में दर्शन के बाद तिरुपति से वापस चिक्कबल्लापुर लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में मदनपल्ले के पास हादसा हुआ. दुर्घटना तब हुई जब एक अज्ञात वाहन ने टेंपो ट्रेवलर को टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन चिक्काबल्लापुर के बागेपल्ली से तिरुपति जा रहा था, जो कुरुबलकोटा मंडल के चेन्नामरी मिट्टा के पास टेंपो ट्रेवलर से टकरा गया.
टी राजा सिंह ने दिया इस्तीफा 
Hyderabad News:
टी राजा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. राजा सिंह खुद को अध्यक्ष की रेस में मान रहे थे. आज भी वो अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन करने पहुंचे थे हैदराबाद भाजपा कार्यालय. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें रोक दिया. घोषमहल सीट से तीन बार से भाजपा के टिकट पर MLA का चुनाव जीत चुके हैं. आज जब उन्होंने  इस बात का विरोध किया कि किसी अन्य को अध्यक्ष न बनाया जाए तो उन्हें भाजपा के कई सीनियर नेताओं ने समझाया भी. लेकिन वो नहीं माने.
कुख्यात ड्रग सप्लायर राकेश केशी की संपत्ति को गिराया जाएगा
Punjab News: अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, ‘कुख्यात ड्रग सप्लायर राकेश केशी, जिसके खिलाफ पहले से ही छह मामले दर्ज हैं. उसके घर को गिराने के आदेश थे. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. इससे यह संदेश जाता है कि ड्रग मनी से बनाई गई संपत्ति को गिराया जाएगा. कमिश्नरिएट अमृतसर में पुलिस द्वारा की गई यह नौवीं तोड़फोड़ है.
Kolkata Rape Case News: सुप्रीम कोर्ट से आग्रह, कोलकाता रेप केस सीबीआई को दिया जाए
सर्वोच्च न्यायालय के वकील सत्यम सिंह राजपूत ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई को पत्र याचिका भेजकर दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून 2025 को हुई एक कथित सामूहिक बलात्कार की घटना का स्वतः संज्ञान लेने और जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग की है. याचिका में पीड़िता को सुरक्षा और मुआवजा प्रदान करने की भी मांग की गई है, साथ ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के पीड़िता के बारे में कथित अपमानजनक बयानों का उल्लेख किया गया है।
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Live Updates: हिमाचल में हालात बाढ़ से बहुत नाजुक
Sukhvinder Singh Sukhu ने ट्वीट करके बताया कि प्रदेशभर में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते शिमला सहित अनेक स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई क्षेत्रों से भूस्खलन और अन्य प्रकार की क्षति की चिंताजनक सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं.
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Live Updates: कोलकाता में गैंगरेप, भाजपा की चार सदस्यीय जांच समिति कोलकाता पहुंचेगी
भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, “आज हमारी पार्टी की चार सदस्यीय टीम कोलकाता आ रही है. हम उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे और लालबाजार सीपी ऑफिस ले जाएंगे. हम सीपी से मिलना चाहते हैं. हमने मुख्य सचिव को भी ईमेल भेजा है, हम उनसे भी मिलना चाहते हैं. उसके बाद हम दक्षिण कोलकाता के लॉ कॉलेज पहुंचेंगे, जहां यह घटना हुई थी. यह सब हो जाने के बाद हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे…हमें उम्मीद है कि सीएम ममता बनर्जी हमारे साथ ठीक से पेश आएंगी क्योंकि हम आंदोलन नहीं करने जा रहे हैं, हम सिर्फ घटना के बारे में पूछताछ करेंगे…”
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Live Updates: दिल्ली: सुभाष प्लेस में इमारत की 8वीं मंजिल से गिरकर एसी मैकेनिक की मौत 
राष्ट्रीय राजधानी के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में एक इमारत की आठवीं मंजिल से गिरने के बाद एक एयर कंडीशनर मैकेनिक की मौत हो गई, पुलिस ने सोमवार को बताया. यह घटना रविवार दोपहर को हुई जब मैकेनिक अग्रवाल साइबर प्लाजा की 8वीं मंजिल पर एक एयर कंडीशनिंग यूनिट की मरम्मत कर रहा था.
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Live Updates: महाराष्ट्र में हिंदी भाषा अनिवार्य का कानून हटा
महाराष्ट्र में एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल कहते हैं, “महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि हिंदी एक वैकल्पिक भाषा है. लेकिन इसे अनिवार्य बनाने से महाराष्ट्र में काम नहीं चला. इसलिए सरकार को तीन-भाषा नीति पर अपना जीआर वापस लेना पड़ा…”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | NCP-SCP leader Jayant Patil says, “The people of Maharashtra know that Hindi is an optional language. But making it compulsory did not work out in Maharashtra. That’s why the government had to withdraw its GR on the three-language policy…” https://t.co/aICFfY5Pre pic.twitter.com/cNuiPscNsD
— ANI (@ANI) June 30, 2025
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Live Updates: देश में 9 दिन पहले पहुंचा मॉनसून
मौसम को लेकर बड़ी खबर. इस बार मॉनसून ने पूरे देश को समय से 9 दिन पहले किया कवर. 29 जून को राजस्थान, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और दिल्ली में पहुंचा मॉनसून. 8 जुलाई होती है मॉनसून पहुंचने की सामान्य तिथि. इस बार 29 जून को ही पूरे देश में फैल गया मॉनसून. किसानों के लिए राहत की खबर.  
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Live Updates: सुधांशु त्रिवेदी की पीसी शुरू
अभी हाल ही में भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के काले अध्याय के 50 साल पूरे किए है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है संविधान की रक्षा के लिए पटना के गांधी मैदान में लाखों लोग इकट्ठे हुए लेकिन कल वहीं तेजस्वी यादव कहते हैं कि संसद द्वारा पास किए गए कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे.मामला न्यायालय में है और ज्यादातर कोर्ट का मानना है कि कानून सही है। बीजेपी बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के किसी कानून को कूड़ेदान में नहीं फेंकने देंगे.
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Live Updates: शिमला में बारिश का ‘कहर’
शिमला में बारिश का ‘कहर’. भट्टाकुफर में पांच मंजिला भवन गिरा. बीती रात ही खाली करवाया था भवन. फोरलेन निर्माण के चलते मकान में दरार आने के आरोप अन्य मकानों को भी पैदा हुआ खतरा. 
जयपुर में बारिश हुई कम, 6 जुलाई तक अलर्ट पर रहने की उम्मीद
जयपुर प्रीति सैनी मानसूनी बारिश का राजधानी में असर हुआ कम तापमान में भी रिकॉर्ड हुई हल्की बढ़ोतरी पिछले 24 घंटों में 35 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जयपुर का तापमान बीकानेर में 40.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री तापमान हुआ रिकॉर्ड फिलहाल मौसम विभाग ने 5 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी चूरू, सीकर, अलवर, धौलपुर, भरतपुर में येलो अलर्ट जारी 2 जुलाई से मौसम फिर बदलने का अनुमान 2 से 5 जुलाई के बीच बारिश की एक्टिविटीज फिर होंगी तेज़ पूर्वी राजस्थान में अगले 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 2 से 6 जुलाई के दौरान मानसून फिर होगा सक्रिय जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार 2 से 6 जुलाई के दौरान अलर्ट रहने की जरूरत    
 
आज की ताजा खबर, 30 जून 2025 Live Updates: मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले कुछ घंटों में कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन शिमला और सिरमौर ज़िलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.    
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Visuals of Beas River, as a ‘red alert’ for heavy to very heavy rainfall has been issued in the district. pic.twitter.com/8mS9KF3hCq
— ANI (@ANI) June 30, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News