Feedback
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. उन्होंने ईसीआई से प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने और उनके घर पर छापा मारने की अपील की है. नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में साढ़े पांच हजार वोट कटने के लिए आग गए हैं. तो जाहिर तौर पर ये वोट गडबड़ हैं. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पर खालिदा जिया अपने बेटे तारिक रहमान से गले लगकर मिलीं. बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की इस यात्रा की चर्चा मीडिया में नहीं थी. दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है. खबर है कि बीजेपी दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उससे मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी बरामद की गई. पढ़ें गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें…
1. ’15 दिन में 13 हजार नए वोटर कहां से आए, रद्द हो प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी’, मुख्य चुनाव आयुक्त से बोले केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. ईसीआई से मुलाकात के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने ईसीआई से प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने और उनके घर पर छापा मारने की अपील की है. नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में साढ़े पांच हजार वोट कटने के लिए आग गए हैं. तो जाहिर तौर पर ये वोट गडबड़ हैं.
2. इंडिया में शेख हसीना, लंदन में खालिदा जिया… क्या बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस ने अपना रास्ता साफ कर लिया?
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पर खालिदा जिया अपने बेटे तारिक रहमान से गले लगकर मिलीं. व्हील चेयर पर बैठी 79 साल की खालिदा जिया से तारिक रहमान 2731 दिनों यानी कि लगभग 7 सालों के बाद मिल रहे थे. ये एक भावुक मुलाकात थी. बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की इस यात्रा की चर्चा मीडिया में नहीं थी.
3. 300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहन स्कीम, साफ पानी और मंदिरों-गुरुद्वारों को सौगात… दिल्ली में BJP कर सकती है ये वादे
दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है. खबर है कि बीजेपी दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली वालों के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही पार्टी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थानों पर 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी योजना बना रही है.
4. ‘सरपंच हत्याकांड के आरोपी पर PMLA क्यों नहीं लगाया?’ सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार से पूछे सवाल
महाराष्ट्र के बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े मामले शरद पवार की एनसीपी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है. सांसद सुप्रिया सुले ने मृतक परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
5. कनाडाई यात्री के बैग में मिली मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उससे मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी बरामद की गई. कनाडा के मॉन्ट्रियल जाने की तैयारी कर रहे इस यात्री को टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोका गया. जांच में यात्री के बैग से 777 ग्राम वजनी खोपड़ी मिली, जिसे एक क्रीम रंग के कपड़े में लपेटा गया था.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू