Feedback
पीएम मोदी आज तीनों राज्यों में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-5 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ. 23 फरवरी (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल की. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में आने का ऑफर दिया है. आज पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और हजारों अन्य को छुट्टी पर भेजने की अधिसूचना जारी की है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें…
आज 3 राज्यों का दौरा करेंगे PM मोदी, MP के बाद बिहार और असम जाएंगे, भागलपुर से जारी करेंगे किसान निधि की 19वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर से मध्य भारत और पूर्वोत्तर तक, एक्टिव मोड में हैं. पीएम मोदी लगातार दूसरे दिन मध्य प्रदेश में होंगे. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करने बागेश्वर धाम पहुंचे थे. आज यानी 24 फरवरी को पीएम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने भोपाल पहुंचेंगे. भोपाल के बाद उनके बिहार के पूर्णिया और भागलपुर, फिर असम दौरे का कार्यक्रम है. पीएम मोदी तीनों राज्यों में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
Champions Trophy: भारत से हारकर भी पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में कायम! चाहिए बांग्लादेश का सहारा, बन रहा ऐसा समीकरण
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-5 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ. 23 फरवरी (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक (100) जड़ा. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावदेरी पुख्ता कर ली है.
तेज प्रताप ने CM नीतीश के बेटे निशांत को RJD में आने का दिया ऑफर, IITian बाबा पर भी कसा तंज
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में आने का ऑफर दिया है और कहा कि वह यंग हैं, उन्हें राजनीति में आना चाहिए.
PM Modi MP Visit: भोपाल में आज PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, देश के दिग्गज उद्योगपति करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे. 24 और 25 फरवरी को भोपाल में इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच सजने जा रहा है. सुबह 10 बजे से मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह समिट मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर फोकस होगा.
मस्क का मास ईमेल और ट्रंप का एक्शन… ऐसे रातोरात चली गई USAID के 2 हजार कर्मचारियों की नौकरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और हजारों अन्य को छुट्टी पर भेजने की अधिसूचना जारी की है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू