Aaj Ki Taza Khabar LIVE: 11 से 15 जून तक होगी भयंकर बारिश, जानें कहां मचेगी तबाही, देश में मॉनसून की डेट भी जान लें – Zee News

11 जून आज की ताजा खबर: मौसम विभाग के अनुसार 12 से 15 जून के बीच दक्षिण भारत में तेज मानसूनी बारिश की संभावना. इसके साथ ही उत्तर भारत में मानसून के आने के आसार. 
 देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर, 11 जून 2025 Updates: पंजाब के जालंधर जिले के नकोदर निवासी जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवाल, जो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, को कनाडा के सरे (Surrey) शहर में गिरफ्तार कर लिया गया है.फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह गिरफ्तारी भारतीय जांच एजेंसियों की सूचना के आधार पर हुई है या कनाडाई पुलिस ने स्वतंत्र रूप से यह कार्रवाई की है. लेकिन इतना तय है कि जीशान इस समय कनाडा पुलिस की हिरासत में है, और इस गिरफ्तारी को केस में बड़ी सफलता माना जा रहा है. जीशान पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने और घटना के पीछे मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है. भारतीय एजेंसियां लंबे समय से उसकी तलाश में थीं और उस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा रही थी.

11 से 15 जून तक होगी भयंकर बारिश
गर्मी से नहीं मिल रही राहत. मौसम विभाग ने आज लू के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट. अगले दो दिन और सताएगी गर्मी. 12 जून के बाद गर्मी से थोड़ी सी राहत की संभावना. 12 जून को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवा और छा सकते हैं आंशिक बादल.13 जून के लिए जारी किया गया है येलो अलर्ट.14 जून को हल्की बारिश की संभावना मिल सकती है.  लू से राहत गर्मी के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी खराब श्रेणी में दर्ज. मौसम विभाग के अनुसार 12 से 15 जून के बीच दक्षिण भारत में तेज मानसूनी बारिश की संभावना. इसके साथ ही उत्तर भारत में मानसून के आने के आसार. दिल्ली में मानसून 28 29 जून तक आने की उम्मीद . दिल्ली में समय से पहले एक-दो दिन पहले मानसून की एंट्री की संभावना.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Weather Update Today: 14 जून तक का जानें मौसम का हाल
गर्मी से नहीं मिल रही राहत. मौसम विभाग ने आज लू के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट. अगले दो दिन और सताएगी गर्मी. 12 जून के बाद गर्मी से थोड़ी सी राहत की संभावना. 12 जून को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवा और छा सकते हैं आंशिक बादल.13 जून के लिए जारी किया गया है येलो अलर्ट.14 जून को हल्की बारिश की संभावना मिल सकती है.  लू से राहत गर्मी के साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी खराब श्रेणी में दर्ज. मौसम विभाग के अनुसार 12 से 15 जून के बीच दक्षिण भारत में तेज मानसूनी बारिश की संभावना. इसके साथ ही उत्तर भारत में मानसून के आने के आसार. दिल्ली में मानसून 28 29 जून तक आने की उम्मीद . दिल्ली में समय से पहले एक-दो दिन पहले मानसून की एंट्री की संभावना.
COURT CASES
बटला हाउस में डीडीए की प्रस्तावित डिमोलिशन की कार्रवाई के खिलाफ दायर आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. DDA ने इन अवैध निर्माण पर नोटिस चस्पा कर उन्हें 11 जून तक खाली करने को कहा है. इससे पहले सिंगल बेंच ने कुछ लोगों को राहत ज़रूर दी थी लेकिन कल डिविजन बेंच की सुनवाई से तय होगा कि क्या बटला हाउस के लोगों को बड़े पैमाने पर डिमोलिशन की कार्रवाई से कोई राहत मिलेंगी नहीं.
2014 बैच के यूपी के चर्चित IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
2020 में यूपी के महोबा जिले के SP रहते हुए पाटीदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. बाद में SIT की जांच के बाद पाटीदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज किया गया था. आरोप लगने के बाद IPS अधिकारी पाटीदार दो साल तक फरार रहे. और राज्य पुलिस ने पाटीदार पर एक लाख का ईनाम भी घोषित किया था. पाटीदार ने 2022 मे सरेंडर कर दिया तब से वो जेल मे बंद है.
200 करोड़ की ठगी और इससे जुडे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले मे जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी और अभिनेत्री लीना पॉलोज की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. निचली अदालत और हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद लीना ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. लीना की दलील है कि सुकेश की ठगी से उसका कोई सीधा संबंध नही है. साथ ही लंबे समय से जेल में बंद रहने और महिला होने के नाते वो जमानत की हकदार है.
11 june घटनाक्रम और अलर्ट:-
सुबह 9.30 बजे सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक, उसके बाद 9.40 बजे कैबिनेट बैठक. शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली भाजपा के सभी सांसद, विधायक और प्रमुख राज्य पदाधिकारी मिलेंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर जाएंगे. वे सुबह 11 बजे पहुंचेंगे, सतगुरु समनदास आश्रम के मुख्य द्वार का उद्घाटन करेंगे और श्री सतगुरु समनदास जी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे.
नई दिल्ली: कालकाजी और बटला हाउस में तोड़फोड़ की संभावना.
मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कल राजघाट पर लोक संवर्धन पर्व की शुरुआत होगी. समावेशी विकास के उत्सव के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा.
अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय 11-15 जून तक बिरसा मुंडा लॉन, गांधी दर्शन, राजघाट में लोक संवर्धन पर्व का आयोजन कर रहा है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस (सुबह 11 बजे – 501 यमुना अपार्टमेंट, बिसंभरदास मार्ग, नई दिल्ली). बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के पहले डबल डेकर पुल का उद्घाटन करेंगे.
असम के मुस्लिम छात्र संघ (MUSA) के नेतृत्व में मुस्लिम संगठन गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसमें आरोप लगाया जाएगा कि असम के मूल मुसलमानों को डी-वोटर सूची में संदिग्ध बांग्लादेशी बनाया गया है. लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का पहला दिन (दोपहर 3 बजे)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News