—विज्ञापन—
Aamir Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। आमिर खान की इस फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है और लोगों ने फिल्म की तारीफ की है। इस बीच अब आमिर खान के घर आईपीएस ऑफिसर के पहुंचने की खबर सामने आई है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने इस पर सवाल भी खड़े किए हैं।
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 25 आईपीएस ऑफिसर की टीम की बस आमिर खान के घर पहुंची है। वीडियो में पुलिस की गाड़िया और एक बड़ी बस को आमिर के घर से निकलते हुए देखा जा रहा है। जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि ये टीम आमिर खान से मीटिंग के लिए पहुंची थी। हालांकि, इसको लेकर कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है।
A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
इसके अलावा आमिर खान ने भी इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया है। साथ ही आईपीएस ऑफिसर की ये टीम क्यों आमिर खान के घर गई थी? इसके पीछे की वजह भी सामने नहीं आई है। इस बीच अब यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए हैं और वीडियो को देखकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सवाल किया कि क्यों रेड पड़ गई है क्या? दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या झोल है?
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि अरे क्या हुआ है, कुछ तो बताओ? एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या पंगा हो गया? एक और यूजर ने कहा कि अब क्या कांड किया? एक और यूजर ने लिखा कि डर का माहौल है। एक अन्य यूजर ने कहा कि हुआ क्या है? इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स सवाल कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर मामला क्या है? लेकिन आईपीएस ऑफिसर आमिर खान के घर क्यों गए थे, इसको लेकर कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- विदेश में पढ़ाई, नौकरी और फिर एक्टिंग… Dulquer Salmaan का फिल्मी सफर
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in