—विज्ञापन—
Ahmedabad Air India Plane Crash: आज 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। पुलिस कमिश्नर का दावा है कि हादसे में सभी लोगों की जान चली गई। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि विमान क्रैश में कई लोगों की मौत हुई है। इस बीच अब खबर आई है कि राजस्थान के जोधुपर की खुशबू राजपुरोहित भी इसी विमान से लंदन जा रही थी और इस हादसे में खुशबू राजपुरोहित की जान चली गई है।
खुशबू राजपुरोहित एयर इंडिया की इसी फ्लाइट से लंदन जा रही थी। खुशबू राजपुरोहित को उन के पिता मदनसिंह और चचेरे भाई अहमदाबाद एयरपोर्ट छोड़ने के लिए आए थे। किसी को नहीं पता था कि जिस बेटी को इतने प्यार से लंदन भेज रहे हैं, वो उसकी मौत की फ्लाइट है। खुशबू राजपुरोहित का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं और एंट्री करते हुए इमोशनल हैं। बेटी के निधन के बाद परिवारवालों का भी बुरा हाल है।
खुशबू राजपुरोहित को जब उनके पिता ने एयरपोर्ट पर छोड़ा था, तो उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को आशीर्वाद देते हुए एक व्हाट्सएप मैसेज लिखा था। खुशबू के पापा ने लिखा था कि आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंन टू लंदन। वहीं, अब इस घटना के बाद जब पिता को अपनी बेटी के निधन की खबर मिली, तो उनका कलेजा फट गया।
A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)
गौरतलब है कि आज गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान के क्रैश होने की खबर आई। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो पूरा देश हैरान और परेशान हो गया। हादसे के कई वीडियोज भी इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक था। अब सभी इस घटना पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विमान हादसे में 204 यात्रियों की मौत, 41 घायल, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने किया बड़ा दावा
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा राजस्थान, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in