Feedback
Australia vs India, 1st Test, Day 3 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. मैच के दूसरे दिन आज (23 नवंबर) स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. यशस्वी जायसवाल (90) और केएल राहुल (62) रन बनाकर जमे हुए हैं.
भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का अगला टेस्ट अब 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा. इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स…
पर्थ टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी जारी है. दूसरे दिन (23 नवंबर) स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी ने अपनी 193 गेंदों की पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं राहुल के बल्ले से चार चौके निकले. राहुल ने 153 गेंदों का सामना किया है. भारतीय टीम की कुल लीड 218 रनों की हो चुकी है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम
इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहली दो पारियों में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले. पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं हर्षित राणा को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर मिचेल स्टार्क (26) रहे.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus Perth Test day 1 Highlights: पर्थ में फास्ट बॉलर्स ने करवाया टीम इंडिया का कमबैक, बुमराह एंड कंपनी ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, पहला दिन किया अपने नाम
ऑप्टस स्टेडियम में टॉस रहता है बॉस?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में कई मायनों में टॉस अहम होने वाला है. क्यों तो उसकी वजह बेहद खास है. कुल मिलाकर अब तक 4 टेस्ट मैच हुए हैं, जो टॉस जीतता है, वही मैच भी जीतता है. ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं. जहां हर बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता है. खास बात यह है कि हर बार टॉस जीतकर कंगारू टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करने का ही निर्णय लिया है. एक और गजब का संयोग भी है कि चारों बार टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सभी मैच जीते हैं.
यह भी पढ़ें: AUS vs IND 1st Day 2 Perth Test Highlights: पर्थ टेस्ट में भारत ने कसा शिकंजा, यशस्वी जायसवाल शतक के करीब… केएल राहुल ने भी जमाया रंग, 218 रनों की हुई लीड
साल 2018 में ऑप्टस स्टेडियम में सबसे पहला कोई टेस्ट मैच खेला गया था. जहां भारत को 146 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में नाथन लॉयन ने 8 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद दिसंबर 2019 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां टेस्ट मैच हुआ. तब भी ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच को 296 रनों से जीता था.
यहां तीसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच हुआ. तब भी यहां ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली. हाल में यहां 14 से 17 दिसंबर 2023 के दरम्यान पाकिस्तान संग ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच खेला. जहां ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से विस्फोटक जीत दर्ज की. यानी एक बात तो साफ है कि पर्थ में 22 नवंबर को जो भी टीम टॉस जीतती है तो वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
पर्थ टेस्ट में 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू…
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुर हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में भारत के 2 और ऑस्ट्रेलिया के 1 खिलाड़ी का डेब्यू हुआ. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दो दिग्गजों को बाहर किया गया. भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का रेडबॉल क्रिकेट में डेब्यू हुआ.
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 – जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू