Azamgarh News: लेखपाल निलंबित, अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम के साथ हुई बदतमीजी, पुलिस ने की कार्रवाई |… – Newstrack

लेखपाल निलंबित, अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम के साथ हुई बदतमीजी, पुलिस ने की कार्रवाई (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील के ग्राम सभा दयालपुर में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद की जांच के लिए शुक्रवार को आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर और निजामाबाद तहसील के एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जांच के दौरान गलत आख्या प्रस्तुत करने के आरोप में गांव के लेखपाल गजेंद्र भट्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।
कमिश्नर ने लेखपाल की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है, और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम के साथ लोगों ने किया बदतमीजी, पुलिस ने की कार्रवाई
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के कलाफतपुर गांव में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने और जांच के लिए पहुंची राजस्व टीम के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।
इस मामले में हल्का लेखपाल धर्मेंद्र कुमार गौतम की तहरीर पर 8 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पवई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एसडीएम फूलपुर द्वारा गठित राजस्व टीम गांव के गाटा संख्या 256/0.102 हेक्टेयर खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण हटाने और जांच के लिए पहुंची थी।
जांच में पाया गया कि चिंटू, रामनाथ पुत्रगण दायशंकर, योगेंद्र, और महेंद्र पुत्रगण बोधई द्वारा खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान सरिता, योगेंद्र, विजयलक्ष्मी, मांगरु, संगीता, और चंद्रशेन ने इसका विरोध किया और राजस्व टीम के साथ दुर्व्यवहार किया।
आरोप है कि इस दौरान सरकारी कागजात भी फाड़े गए। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला। हल्का लेखपाल की शिकायत पर सरिता, मीना, विजयलक्ष्मी, योगेंद्र, मांगरु, चंद्रशेन, संगीता, शर्मिला सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसडीएम फूलपुर संतरंजन ने बताया कि खलिहान की जमीन की जांच और अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व टीम बनाई गई थी। गांव के कुछ लोगों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
पवई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अतिक्रमण हटाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
This Quiz helps us to increase our knowledge

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News